ETV Bharat / state

राजस्थान के टाइगर से हरियाणा में दहशत, फिर कैमरे में हुआ कैद, सर्च ऑपरेशन जारी - TIGER IN REWARI - TIGER IN REWARI

Tiger In Haryana Jhabua Jungle Rewari: राजस्थान से हरियाणा में घुसे टाइगर का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. शुक्रवार की सुबह टाइगर को रेवाड़ी के झाबुआ के जंगल में देखा गया. टाइगर की तस्वीर भी सामने आई है. टाइगर के जंगल में होने से लोगों में दशहत का माहौल है.

Tiger In Haryana Jhabua Jungle Rewari
Tiger In Haryana Jhabua Jungle Rewari (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 5:33 PM IST

सारिस्का का टाइगर रेवाड़ी में (Etv Bharat)

रेवाड़ी: अलवर सरिस्का टाइगर रिजर्व से 17 अगस्त को एक टाइगर (Tiger in Haryana) निकलकर राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर स्थिति झाबुआ के जंगल में छिप गया. ये जंगल हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आता है. टाइगर से पैरों के निशान से इस बात की पुष्टि हुई. जिसके बाद रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी है. टाइगर की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम ने जंगल में जगह-जगह कैमरे लगाए हैं. शुक्रवार की सुबह कैमरे में टाइगर की तस्वीरें कैद हुई हैं. जिससे ये जानकारी और पुख्ता हो गई है कि टाइगर रेवाड़ी के झाबुआ जंगल में छिपा है.

सामने आई टाइगर की तस्वीरें: शुक्रवार की सुबह जब रेस्क्यू टीम झाबुआ के जंगल (Jhabua Jungle Rewari) में टाइगर को तलाश रही थी, तो उन्हें टाइगर के पगमार्क मिले. जब रेस्क्यू टीम ने जंगल में लगाए गए कैमरा के चेक किया, तो सुबह 7.05 बजे टाइगर की तस्वीर सामने आई. जिसमें टाइगर आराम से बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. टाइगर स्वस्थ और सुरक्षित नजर आ रहा है. तस्वीर सामने आने के बाद से रेस्क्यू टीम ने टाइगर की तलाश तेज कर दी है. आस-पास के इलाकों में उसकी तलाश की जा रही है. एक तरफ टाइगर की तलाश के लिए जंगल में जगह-जगह कैमरा लगा गए हैं, तो दूसरी तरफ ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

टाइगर का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) का टाइगर एसटी 2303 अपने वन क्षेत्र से निकला हुआ है. 17 अगस्त को बाघ के पैरों के निशान के आधार पर पुष्टि हुई थी कि बाघ झाबुआ के जंगल में है. जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक टाइगर को पकड़ा नहीं जा सका है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाघ ने कोई ना कोई शिकार कर लिया होगा. बारिश का मौसम है. इसलिए पानी की भी बाघ को कोई दिक्कत नहीं रही होगी.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील: बता दें कि करीबन 8 महीने पहले भी यही टाइगर रेवाड़ी (Tiger In Haryana) में आया था. रेवाड़ी के निखरी, खरखड़ा और जड़थल के आसपास के इलाके में बाघ 3-4 दिनों तक रहा था. उस वक्त रेस्क्यू टीम बाघ को रेस्क्यू नहीं कर पाई थी. कुछ समय बाद बाघ वापस सरिस्का के जंगल में लौट गया था. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जब तक बाघ का रेस्क्यू नहीं किया जाता. तब तक सावधानी बरतें, अकेले और रात के समय में घर से बाहर ना निकले. बाघ दिखाई दें तो उसे भड़काने का प्रयास ना करें. क्योंकि बाघ तभी हमला करेगा. जब उसे कोई परेशान करेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में टहल रहा राजस्थान का टाइगर, रेवाड़ी के गांव में घूमता मिला, CCTV में कैद हुई तस्वीरें - Rajasthan Tiger in Rewari Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा के रेवाड़ी में टाइगर दिखने से दहशत, चार लोगों पर कर चुका अटैक, राजस्थान से झाबुआ जंगल में घुसा - Tiger in Rewari

सारिस्का का टाइगर रेवाड़ी में (Etv Bharat)

रेवाड़ी: अलवर सरिस्का टाइगर रिजर्व से 17 अगस्त को एक टाइगर (Tiger in Haryana) निकलकर राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर स्थिति झाबुआ के जंगल में छिप गया. ये जंगल हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आता है. टाइगर से पैरों के निशान से इस बात की पुष्टि हुई. जिसके बाद रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी है. टाइगर की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम ने जंगल में जगह-जगह कैमरे लगाए हैं. शुक्रवार की सुबह कैमरे में टाइगर की तस्वीरें कैद हुई हैं. जिससे ये जानकारी और पुख्ता हो गई है कि टाइगर रेवाड़ी के झाबुआ जंगल में छिपा है.

सामने आई टाइगर की तस्वीरें: शुक्रवार की सुबह जब रेस्क्यू टीम झाबुआ के जंगल (Jhabua Jungle Rewari) में टाइगर को तलाश रही थी, तो उन्हें टाइगर के पगमार्क मिले. जब रेस्क्यू टीम ने जंगल में लगाए गए कैमरा के चेक किया, तो सुबह 7.05 बजे टाइगर की तस्वीर सामने आई. जिसमें टाइगर आराम से बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. टाइगर स्वस्थ और सुरक्षित नजर आ रहा है. तस्वीर सामने आने के बाद से रेस्क्यू टीम ने टाइगर की तलाश तेज कर दी है. आस-पास के इलाकों में उसकी तलाश की जा रही है. एक तरफ टाइगर की तलाश के लिए जंगल में जगह-जगह कैमरा लगा गए हैं, तो दूसरी तरफ ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

टाइगर का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) का टाइगर एसटी 2303 अपने वन क्षेत्र से निकला हुआ है. 17 अगस्त को बाघ के पैरों के निशान के आधार पर पुष्टि हुई थी कि बाघ झाबुआ के जंगल में है. जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक टाइगर को पकड़ा नहीं जा सका है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाघ ने कोई ना कोई शिकार कर लिया होगा. बारिश का मौसम है. इसलिए पानी की भी बाघ को कोई दिक्कत नहीं रही होगी.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील: बता दें कि करीबन 8 महीने पहले भी यही टाइगर रेवाड़ी (Tiger In Haryana) में आया था. रेवाड़ी के निखरी, खरखड़ा और जड़थल के आसपास के इलाके में बाघ 3-4 दिनों तक रहा था. उस वक्त रेस्क्यू टीम बाघ को रेस्क्यू नहीं कर पाई थी. कुछ समय बाद बाघ वापस सरिस्का के जंगल में लौट गया था. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जब तक बाघ का रेस्क्यू नहीं किया जाता. तब तक सावधानी बरतें, अकेले और रात के समय में घर से बाहर ना निकले. बाघ दिखाई दें तो उसे भड़काने का प्रयास ना करें. क्योंकि बाघ तभी हमला करेगा. जब उसे कोई परेशान करेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में टहल रहा राजस्थान का टाइगर, रेवाड़ी के गांव में घूमता मिला, CCTV में कैद हुई तस्वीरें - Rajasthan Tiger in Rewari Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा के रेवाड़ी में टाइगर दिखने से दहशत, चार लोगों पर कर चुका अटैक, राजस्थान से झाबुआ जंगल में घुसा - Tiger in Rewari

Last Updated : Aug 23, 2024, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.