ETV Bharat / state

हरियाणा में टहल रहा राजस्थान का टाइगर, रेवाड़ी के गांव में घूमता मिला, CCTV में कैद हुई तस्वीरें - Rajasthan Tiger in Rewari Haryana - RAJASTHAN TIGER IN REWARI HARYANA

Tiger from Sariska Tiger Reserve of Rajasthan seen in Rewari Haryana : राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व से भागा टाइगर हरियाणा के रेवाड़ी के झाबुआ गांव में देखने को मिला है. टाइगर के मूवमेंट की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Tiger from Sariska Tiger Reserve of Rajasthan seen in Rewari Haryana picture captured in CCTV
हरियाणा में टहल रहा राजस्थान का टाइगर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 19, 2024, 8:49 PM IST

रेवाड़ी : हरियाणा के बावल क्षेत्र के गांव झाबुआ के मोर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र में सरिस्का टाइगर रिजर्व (अलवर) से भागे टाइगर की मूवमेंट मिली है. आज सुबह 5:30 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में टाइगर देखने को मिला है.

हरियाणा पहुंचा राजस्थान का टाइगर : ख़बर मिलते ही राजस्थान के सरिस्का वन क्षेत्र से आई टीम भी फौरन एक्टिव हो गई. इसके बाद टाइगर के मूवमेंट वाले आसपास के इलाकों में आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है. पिछले तीन दिनों से राजस्थान की वाइल्डलाइफ टीम और हरियाणा की वन विभाग की टीम सरिस्का टाइगर रिजर्व से भागे टाइगर की तलाश में जुटी हुई है. जंगल लगभग 750 एकड़ में फैला हुआ है. वाइल्डलाइफ टीम को मोर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र के कैमरे में टाइगर की लोकेशन देखने को मिली.

टाइगर को पकड़ने की कोशिशें जारी : सरिस्का वन क्षेत्र के रेंज अधिकारी शंकर शेखावत ने बताया कि ये टाइगर ढाई से 3 साल का है. आज इसकी मूवमेंट झाबुआ गांव में सुबह मिली है और टीम लगातार इसे ढूंढने के लिए सक्रिय है. टाइगर को पकड़ना वन विभग की टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. इस क्षेत्र में टाइगर के पगमार्क भी मिले हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे सावधान रहें और किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं. आपको बता दें कि 7 महीने पहले भी ये टाइगर सरिस्का के जंगल से निकलकर रेवाड़ी तक चला गया था. उस समय हरियाणा बॉर्डर के आस-पास गांव में वनकर्मियों पर इसने हमला कर दिया था.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

रेवाड़ी : हरियाणा के बावल क्षेत्र के गांव झाबुआ के मोर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र में सरिस्का टाइगर रिजर्व (अलवर) से भागे टाइगर की मूवमेंट मिली है. आज सुबह 5:30 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में टाइगर देखने को मिला है.

हरियाणा पहुंचा राजस्थान का टाइगर : ख़बर मिलते ही राजस्थान के सरिस्का वन क्षेत्र से आई टीम भी फौरन एक्टिव हो गई. इसके बाद टाइगर के मूवमेंट वाले आसपास के इलाकों में आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है. पिछले तीन दिनों से राजस्थान की वाइल्डलाइफ टीम और हरियाणा की वन विभाग की टीम सरिस्का टाइगर रिजर्व से भागे टाइगर की तलाश में जुटी हुई है. जंगल लगभग 750 एकड़ में फैला हुआ है. वाइल्डलाइफ टीम को मोर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र के कैमरे में टाइगर की लोकेशन देखने को मिली.

टाइगर को पकड़ने की कोशिशें जारी : सरिस्का वन क्षेत्र के रेंज अधिकारी शंकर शेखावत ने बताया कि ये टाइगर ढाई से 3 साल का है. आज इसकी मूवमेंट झाबुआ गांव में सुबह मिली है और टीम लगातार इसे ढूंढने के लिए सक्रिय है. टाइगर को पकड़ना वन विभग की टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. इस क्षेत्र में टाइगर के पगमार्क भी मिले हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे सावधान रहें और किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं. आपको बता दें कि 7 महीने पहले भी ये टाइगर सरिस्का के जंगल से निकलकर रेवाड़ी तक चला गया था. उस समय हरियाणा बॉर्डर के आस-पास गांव में वनकर्मियों पर इसने हमला कर दिया था.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : किरण चौधरी को राज्यसभा भेजेगी BJP !, कभी भी हो सकता है ऐलान, 21 तक दाखिल करना होगा नामांकन

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, ओपी धनखड़ अध्यक्ष, किरण चौधरी और भव्य बिश्नोई भी शामिल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, गुरुग्राम में उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.