झांसी: सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए झांसी मंडल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है. बिना टिकट और अनियमित यात्रियों कि वजह से गाड़ियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है. इससे आरक्षित टिकट यात्रियों जैसे कि महिलाओं, बच्चों, बुजुर्ग को सबसे ज्यादा कोच में चढ़ने-उतरने और अपनी सीट पर बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. साथ ही साथ यात्रियों कि सुरक्षा को भी इस प्रकार के यात्रियों से खतरा रहता है. रेल राजस्व का भी काफी नुकसान होता है.
इसी क्रम में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग अमन वर्मा के नेतृत्व में सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, बांदा, ललितपुर, उरई, महोबा आदि) पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जैसे ही टीम चेकिंग करने के लिए पहुंची, तो यात्रियों और स्टेशन पर रेल नियम के विरुद्ध काम कर रहे लोगों में भगदड़ सी मच गई.
इसे भी पढ़े-डीजीपी बोले, हर पुलिसकर्मी ट्रेन में टिकट लेकर करे यात्रा, शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई
अभियान में इन स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए. मंडल के स्टेशन से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला और दिव्यांग कोच भी शामिल रहे, सभी की सघन जांच की गई. इसमें 2931 यात्रियों को बिना टिकट और अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़े गये. जुर्माना के रूप में इनसे लगभग 22 लाख रुपये वसूल किए गए.
इस मामले में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीणा का कहना है, कि इस अभियान को जारी रखा जायेगा. सप्ताह में किसी भी दिन औचक चेकिंग के लिए भी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है. इस चेकिंग अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीणा, शिरीष उपाध्याय, किरण प्रताप के अलावा झांसी मंडल के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़े-उत्तर रेलवे ने टिकट चेकिंग में बेटिकट यात्रियों से जुर्माने से कमाए करोड़ों रुपये