ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने के मामले में तीन युवक गिरफ्तार, एक की तलाश जारी - attempt to run car over policeman - ATTEMPT TO RUN CAR OVER POLICEMAN

Attempt to run car over policeman: नोएडा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने दो पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाकर उनकी हत्या का प्रयास किया था. मामले में एक व्यक्ति की तलाश जारी है.

पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने के मामले में तीन गिरफ्तार
पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने के मामले में तीन गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-50 में मामूली बात पर दो पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाकर उनकी हत्या का प्रयास करने वाले निजी विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को सेक्टर-49 पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना में इस्तेमाल हुई कार को भी बरामद किया गया है. आरोपियों के एक अन्य साथी की तलाश अभी जारी है. बताया जा रहा है जिस समय घटना हुई थी सभी आरोपी शराब के नशे में थे.

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि 22 वर्षीय नितेश गुप्ता, 20 वर्षीय तुषार कालरा और 21 वर्षीय नवीन अवाना सेक्टर-125 स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र हैं. तीनों वर्तमान में नोएडा के अलग-अलग हिस्से में किराये का कमरा लेकर रहते हैं. तीनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर आठ जून को दो पुलिसकर्मियों के ऊपर कार चढ़ाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया था. साथ ही पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट भी की थी.

इसके बाद घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. फिर सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उन्हें रविवार को दबोचा गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रों के करतूत की जानकारी देने के लिए जल्द ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को पत्र लिखा जाएगा. दरअसल सेक्टर-82 एलआईजी उद्योग विहार निवासी अजय मलिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वर्तमान में वह गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में तैनात है. आठ जून को अजय पुलिस लाइन से मोरना चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल विकास मलिक से मिलने आया था. दोनों सेक्टर-50 की तरफ जाने वाले मोड़ पर अपनी कार खड़ी कर बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- 6 शातिर लुटेरों को थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने किया गिरफ्तार

रात लगभग साढ़े 12 बजे के करीब काले रंग की कार दोनों के पास आकर रुकी, जिसमें चार युवक सवार थे. युवक अजय और विकास से रास्ता पूछने लगे. दोनों ने कार सवार युवकों से कहा कि उन्हें रास्ते की जानकारी नहीं है, किसी और से पता कर लो. इतनी सी बात पर दो युवक अजय और विकास से गाली गलौज करने लगे. गाली देने का जब दोनों ने विरोध किया तो युवकों ने कार आगे बढ़ा दी. घटना में विकास के घुटने और हाथों में चोट लगी, जबकि अजय का पैर दो जगह से टूट गया था.

यह भी पढ़ें-नोएडा: दबंगों ने दरोगा और हेड कांस्टेबल पर चढ़ाई थार कार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-50 में मामूली बात पर दो पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाकर उनकी हत्या का प्रयास करने वाले निजी विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को सेक्टर-49 पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना में इस्तेमाल हुई कार को भी बरामद किया गया है. आरोपियों के एक अन्य साथी की तलाश अभी जारी है. बताया जा रहा है जिस समय घटना हुई थी सभी आरोपी शराब के नशे में थे.

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि 22 वर्षीय नितेश गुप्ता, 20 वर्षीय तुषार कालरा और 21 वर्षीय नवीन अवाना सेक्टर-125 स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र हैं. तीनों वर्तमान में नोएडा के अलग-अलग हिस्से में किराये का कमरा लेकर रहते हैं. तीनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर आठ जून को दो पुलिसकर्मियों के ऊपर कार चढ़ाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया था. साथ ही पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट भी की थी.

इसके बाद घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. फिर सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उन्हें रविवार को दबोचा गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रों के करतूत की जानकारी देने के लिए जल्द ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को पत्र लिखा जाएगा. दरअसल सेक्टर-82 एलआईजी उद्योग विहार निवासी अजय मलिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वर्तमान में वह गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में तैनात है. आठ जून को अजय पुलिस लाइन से मोरना चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल विकास मलिक से मिलने आया था. दोनों सेक्टर-50 की तरफ जाने वाले मोड़ पर अपनी कार खड़ी कर बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- 6 शातिर लुटेरों को थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने किया गिरफ्तार

रात लगभग साढ़े 12 बजे के करीब काले रंग की कार दोनों के पास आकर रुकी, जिसमें चार युवक सवार थे. युवक अजय और विकास से रास्ता पूछने लगे. दोनों ने कार सवार युवकों से कहा कि उन्हें रास्ते की जानकारी नहीं है, किसी और से पता कर लो. इतनी सी बात पर दो युवक अजय और विकास से गाली गलौज करने लगे. गाली देने का जब दोनों ने विरोध किया तो युवकों ने कार आगे बढ़ा दी. घटना में विकास के घुटने और हाथों में चोट लगी, जबकि अजय का पैर दो जगह से टूट गया था.

यह भी पढ़ें-नोएडा: दबंगों ने दरोगा और हेड कांस्टेबल पर चढ़ाई थार कार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.