ETV Bharat / state

गुरुग्राम में करंट लगने से तीन लोगों की मौत, बारिश के चलते इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास हादसा - Rain in Gurugram - RAIN IN GURUGRAM

Three people died in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया. इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास करंट लगने से तीन युवकों की मौत हो गई.

Three people died in Gurugram
Three people died in Gurugram (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 1, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Aug 1, 2024, 10:44 AM IST

गुरुग्राम में करंट लगने से तीन लोगों की मौत, बारिश के चलते इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास हादसा (Etv Bharat)

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि बारिश (Rain in Gurugram) और आंधी की वजह से पेड़ गिर गया. जिसकी वजह से तीनों बिजली की तार की चपेट में आ गए. करंट से झुलसने की वजह से तीनों की मौत हो गई. गुरुग्राम के इफको चौक मेट्रो स्टेशन (IFFCO Chowk Metro Station) के पास ये हादसा हुआ है.

बारिश के चलते करंट लगने से तीन युवकों की मौत: खबर है कि तीनों देर रात ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौट रहे थे. इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास बारिश और आंधी के चलते अचानक पेड़ गिर गया. जिसके चलते तीनों बिजली की तार की चपेट में आ गए. इस हादसे में तीनों की मौत (Three people died in Gurugram) हो गई. स्थनीय लोगों के मुताबिक बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है.

परिजनों का बिजली विभाग पर आरोप: स्थानीय लोगों के मुताबिक फुटपाथ के किनारे स्ट्रीट लाइट की खुली पड़ी तारें इस हादसे का कारण बनी. बिजली की खुली तार होने के चलते बारिश के बाद सड़क के किनारे भरे पानी में करंट आ गया. जिसकी चपेट में तीनों लोग आ गए. मरने वालों की पहचान दिवेश, जयपाल और वीजा उजमा के नाम से हुई है. परिजनों का आरोप है कि सड़क किनारे खुली तारें पड़ी है. ये बिजली विभाग की लापरवाही को दिखाता है.

गुरुग्राम में बारिश से जलभराव: बुधवार से हो रही बारिश के बाद से गुरुग्राम के ज्यादातर इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते सड़क यातायात बाधित हो रहा है. जाम को खुलवाने के लिए गुरुग्राम पुलिस के जवान मौके पर तैनात है. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि जलभराव की वजह से कहां-कहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है.

बिलासपुर चौक पर लगा जाम: बारिश से गुरुग्राम के बिलासपुर चौक पर जलभराव की सूचना है. जिसके चलते यातायात बाधित हो रहा है. लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए सामान्य से अधिक समय लग रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो सहयोग करें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मूसलाधार बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट - Haryana Weather Update

गुरुग्राम में करंट लगने से तीन लोगों की मौत, बारिश के चलते इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास हादसा (Etv Bharat)

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि बारिश (Rain in Gurugram) और आंधी की वजह से पेड़ गिर गया. जिसकी वजह से तीनों बिजली की तार की चपेट में आ गए. करंट से झुलसने की वजह से तीनों की मौत हो गई. गुरुग्राम के इफको चौक मेट्रो स्टेशन (IFFCO Chowk Metro Station) के पास ये हादसा हुआ है.

बारिश के चलते करंट लगने से तीन युवकों की मौत: खबर है कि तीनों देर रात ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौट रहे थे. इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास बारिश और आंधी के चलते अचानक पेड़ गिर गया. जिसके चलते तीनों बिजली की तार की चपेट में आ गए. इस हादसे में तीनों की मौत (Three people died in Gurugram) हो गई. स्थनीय लोगों के मुताबिक बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है.

परिजनों का बिजली विभाग पर आरोप: स्थानीय लोगों के मुताबिक फुटपाथ के किनारे स्ट्रीट लाइट की खुली पड़ी तारें इस हादसे का कारण बनी. बिजली की खुली तार होने के चलते बारिश के बाद सड़क के किनारे भरे पानी में करंट आ गया. जिसकी चपेट में तीनों लोग आ गए. मरने वालों की पहचान दिवेश, जयपाल और वीजा उजमा के नाम से हुई है. परिजनों का आरोप है कि सड़क किनारे खुली तारें पड़ी है. ये बिजली विभाग की लापरवाही को दिखाता है.

गुरुग्राम में बारिश से जलभराव: बुधवार से हो रही बारिश के बाद से गुरुग्राम के ज्यादातर इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते सड़क यातायात बाधित हो रहा है. जाम को खुलवाने के लिए गुरुग्राम पुलिस के जवान मौके पर तैनात है. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि जलभराव की वजह से कहां-कहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है.

बिलासपुर चौक पर लगा जाम: बारिश से गुरुग्राम के बिलासपुर चौक पर जलभराव की सूचना है. जिसके चलते यातायात बाधित हो रहा है. लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए सामान्य से अधिक समय लग रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो सहयोग करें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मूसलाधार बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट - Haryana Weather Update

Last Updated : Aug 1, 2024, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.