ETV Bharat / state

Delhi: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए भाजपा से तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर

दिल्ली में बीजेपी को लगा बड़ा झटका. बीजेपी विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल. अगले चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूरा सहयोग दूंगा

Three-time BJP MLA Brahm Singh Tanwar joins Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal welcomes him
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए भाजपा से तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर, अरविंद केजरीवाल ने किया स्वागत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 31, 2024, 1:59 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव नजदीक आते ही लीडर्स के पार्टी बदलने का सिलसिला चल पड़ा है. अब बीजेपी के 3 बार के विधायक और एक बार के काउंसलर चौधरी ब्रह्म सिंह तंवर आज दीपावली के दिन आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया. छतरपुर और महरौली इलाके में चौधरी ब्रह्म सिंह तंवर का दबदबा है. बीजेपी ने यहां से आप विधायक करतार सिंह तंवर को तोड़ा था. आज जवाब में आप ने बीजेपी के कद्दावर नेता को शामिल कर लिया.

ब्रह्म सिंह तंवर हैं अपने इलाके में प्रसिद्ध

ब्रह्म सिंह तंवर का दिल्ली के देहात इलाकों में काफी नाम है. उन्होंने दीपावली के दिन अपनी टीम के साथ आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ब्रह्म सिंह तंवर और उनके टीम के लोगों को पटका और टोपी पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा, "मैं पूरे मन से भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर अरविंद केजरीवाल के साथ करने के लिए आया हूं. मैंने बचपन से ही दिल्ली ही नहीं पूरे एनसीआर में लोगों की सेवा करने का काम किया है. रोजगार, विकास और पार्टी को आगे बढ़ने का काम लगातार करता रहा. अरविंद केजरीवाल के कार्य उत्साह और दिल्ली के विकास को देखकर मैं आम आदमी पार्टी से जुड़ा हूं. अगले चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूरा सहयोग दूंगा."

अरविंद केजरीवाल ने ब्रह्म सिंह तंवर की सराहना की
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के लिए बेहद खुशी का दिन है. ब्रह्म सिंह तंवर दिल्ली की राजनीति में एक बहुत बड़ा चेहरा है और दिल्ली के बहुत बड़े नेता हैं. पिछले 50 वर्षों से अलग-अलग तरीके से वह दिल्ली एनसीआर में लोगों की सेवा करते रहे हैं. दो बार छतरपुर और एक बार महरौली एरिया में विधायक रहे. इस दौरान इन्होंने क्षेत्र का विकास किया. आज भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. आम आदमी पार्टी मात्र 10 साल पुरानी पार्टी है जिस तरीके से पार्टी ने पहले दिल्ली में फिर पंजाब में अपनी सरकार बनाई और आज आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ता जा रहा है. आज अच्छे-अच्छे लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. ब्रह्म सिंह तोमर और उनकी पूरी टीम का मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं. उनके आने से आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी और दिल्ली के विकास को गति मिलेगी.

ब्रह्म सिंह तंवर के साथ उनके साथी रामवीर तंवर, विकास तंवर, दिलीप कुमार, सुभाष शर्मा , उमेश भारद्वाज, महेश शर्मा, सत्य कौशिक, सोनू डागर, वेदपाल, आर एस राघव, ओमप्रकाश तंवर, मोहम्मद सगीर, अजय सिंह, सुशील, सुखबीर, विनोद पहलवान, जयवीर, जय गंगा, हरिश्चंद्र, महेंद्र अंबावता, सलीम खान, रितेश डगर, सुरेंद्र डगर , सोनू डागर, सुनील डगर, धर्मपाल रविंद्र, वाल्मीकि, सुखबीर तंवर, सुरेश उर्फ भोला, सुनील फोगाट, रवि लोहिया समेत अन्य लोगों को अरविंद केजरीवाल ने पटका पहनकर आम आदमी पार्टी में स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: 'CM साहब सपने में आए थे, बोले-सिसोदिया से मिलो और जनता के लिए काम करो', BJP छोड़ दोबारा AAP में लौटे पार्षद रामचंद्र - Ramchandra joined AAP

ये भी पढ़ें: Delhi: आंखों की रोशनी नहीं, पर दूसरों की दिवाली रोशन करने का रखते हैं हुनर; जानिए- इनके हाथों का कमाल

नई दिल्ली: चुनाव नजदीक आते ही लीडर्स के पार्टी बदलने का सिलसिला चल पड़ा है. अब बीजेपी के 3 बार के विधायक और एक बार के काउंसलर चौधरी ब्रह्म सिंह तंवर आज दीपावली के दिन आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया. छतरपुर और महरौली इलाके में चौधरी ब्रह्म सिंह तंवर का दबदबा है. बीजेपी ने यहां से आप विधायक करतार सिंह तंवर को तोड़ा था. आज जवाब में आप ने बीजेपी के कद्दावर नेता को शामिल कर लिया.

ब्रह्म सिंह तंवर हैं अपने इलाके में प्रसिद्ध

ब्रह्म सिंह तंवर का दिल्ली के देहात इलाकों में काफी नाम है. उन्होंने दीपावली के दिन अपनी टीम के साथ आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ब्रह्म सिंह तंवर और उनके टीम के लोगों को पटका और टोपी पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा, "मैं पूरे मन से भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर अरविंद केजरीवाल के साथ करने के लिए आया हूं. मैंने बचपन से ही दिल्ली ही नहीं पूरे एनसीआर में लोगों की सेवा करने का काम किया है. रोजगार, विकास और पार्टी को आगे बढ़ने का काम लगातार करता रहा. अरविंद केजरीवाल के कार्य उत्साह और दिल्ली के विकास को देखकर मैं आम आदमी पार्टी से जुड़ा हूं. अगले चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूरा सहयोग दूंगा."

अरविंद केजरीवाल ने ब्रह्म सिंह तंवर की सराहना की
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के लिए बेहद खुशी का दिन है. ब्रह्म सिंह तंवर दिल्ली की राजनीति में एक बहुत बड़ा चेहरा है और दिल्ली के बहुत बड़े नेता हैं. पिछले 50 वर्षों से अलग-अलग तरीके से वह दिल्ली एनसीआर में लोगों की सेवा करते रहे हैं. दो बार छतरपुर और एक बार महरौली एरिया में विधायक रहे. इस दौरान इन्होंने क्षेत्र का विकास किया. आज भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. आम आदमी पार्टी मात्र 10 साल पुरानी पार्टी है जिस तरीके से पार्टी ने पहले दिल्ली में फिर पंजाब में अपनी सरकार बनाई और आज आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ता जा रहा है. आज अच्छे-अच्छे लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. ब्रह्म सिंह तोमर और उनकी पूरी टीम का मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं. उनके आने से आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी और दिल्ली के विकास को गति मिलेगी.

ब्रह्म सिंह तंवर के साथ उनके साथी रामवीर तंवर, विकास तंवर, दिलीप कुमार, सुभाष शर्मा , उमेश भारद्वाज, महेश शर्मा, सत्य कौशिक, सोनू डागर, वेदपाल, आर एस राघव, ओमप्रकाश तंवर, मोहम्मद सगीर, अजय सिंह, सुशील, सुखबीर, विनोद पहलवान, जयवीर, जय गंगा, हरिश्चंद्र, महेंद्र अंबावता, सलीम खान, रितेश डगर, सुरेंद्र डगर , सोनू डागर, सुनील डगर, धर्मपाल रविंद्र, वाल्मीकि, सुखबीर तंवर, सुरेश उर्फ भोला, सुनील फोगाट, रवि लोहिया समेत अन्य लोगों को अरविंद केजरीवाल ने पटका पहनकर आम आदमी पार्टी में स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: 'CM साहब सपने में आए थे, बोले-सिसोदिया से मिलो और जनता के लिए काम करो', BJP छोड़ दोबारा AAP में लौटे पार्षद रामचंद्र - Ramchandra joined AAP

ये भी पढ़ें: Delhi: आंखों की रोशनी नहीं, पर दूसरों की दिवाली रोशन करने का रखते हैं हुनर; जानिए- इनके हाथों का कमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.