धौलपुर.दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में बुधवार रात्रि को दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दोनों हादसों में एक दर्जन लोग घायल हो गए. पहला हादसा एनएच 44 पर हुआ, यहां ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली सवार मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर कार की टक्कर से दवा विक्रेता युवक ने दम तोड़ दिया.
मनिया थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के 15—20 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर गोवर्धन परिक्रमा के बाद वापस लौट रहे थे. बुधवार रात्रि को तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे 65 बर्षीय गया देवी पत्नी गिरवर लाल एवं उसकी 20 बर्षीय पुत्री भूरी पत्नी हरमोहन की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने घटना की सूचना स्थानीय मनिया थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी की लाश को कब्जे में लिया. करीब बारह घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में दो महिला की मौत हुई है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें: सिरोही में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत
दूसरा सड़क हादसा सदर थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा मार्ग पर हुआ. यहां राजाखेड़ा से दवा सप्लाई कर लौट रहे धौलपुर की सुरक्षा विहार कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय मनीष त्यागी पुत्र राजेंद्र त्यागी कार चालक ने नजदीक टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया है. थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.