श्रीगंगानगरः जिले के सादुलशहर के बस स्टैंड के पास शुक्रवार शाम को एक पिज्जा हाउस में तीन नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की. बाइक पर सवार होकर आए इन युवकों ने दुकान में घुसते ही तीन राउंड फायर किए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दुकान पर पहुंचकर की फायरिंगः सादुलशहर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पिज्जा हाउस के गेट पर गोली लगने के निशान मिले और दुकान के अंदर दो कारतूस बरामद हुए हैं. पिज्जा हाउस संचालक के मुताबिक, तीनों युवक अचानक आए और फायरिंग शुरू कर दी, जिससे दुकान में बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने इस घटना के पीछे की वजह को लेकर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि एक दिन पहले हुए झगड़े के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए.
पढ़ेंः भारत बंद के पहले बारां में फायरिंग, एक युवक की मौत - Firing in Baran
इंस्टाग्राम पर धमकी भरी पोस्टः फायरिंग के बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आई, जिसमें लिखा था कि "भुल्लर भाई की गाड़ी फोड़ने वालों को सबक सिखाना जरूरी था, इंतकाम बाकी है. प्रसाद सबको मिलेगा. नंबर सबका लगेगा". पुलिस ने इस पोस्ट को भी अपनी जांच में शामिल कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.