ETV Bharat / state

नोएडा में बड़ा हादसाः आग से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत, पिता की हालत नाजुक - Huge fire broke out in Noida - HUGE FIRE BROKE OUT IN NOIDA

Fire broke out in Noida: नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां बुधवार सुबह एक झुग्गी में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई जबकि उनके पिता गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

नोएडा में झुग्गी में लगी भीषण आग
नोएडा में झुग्गी में लगी भीषण आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 31, 2024, 10:42 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 11:14 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दुखद घटना सामने आई है, सेक्टर 8 की एक झुग्गी में आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. आग लगने के समय परिवार के सभी पांच सदस्य घर में सो रहे थे. इस घटना में सो रही तीन नाबालिग बहनों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, उनके माता-पिता भी आग में झुलस गए.

हादसे में घायल बच्चियों के पिता की हालत नाजुक

नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बच्चियों के पिता का शरीर 60-70 प्रतिशत जल गया है. उनका पहले जिला अस्पताल में इलाज किया गया और बाद में उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. लड़कियों की मां को मामूली चोटें आईं हैं और उनका भी प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- रेस्टोरेंट और चाइनीज फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग, ओनर सहित 6 लोग झुलसे, AIIMS सफदरजंग में भर्ती

फोरेंसिक टीम घटना की कर रही जांच

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आग सुबह 3-4 बजे के बीच लगी. सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला मजिस्ट्रेट तुरंत मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आग जिस कमरे में लगी, उसमें एक ही परिवार के पांच लोग सो रहे थे. पड़ोसियों में से एक ने आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी, जिसके बाद टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं.

टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया

आग पर काबू पाने के बाद चार लोगों- दौलत राम (32) और उनकी तीन बेटियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों लड़कियों को मृत घोषित कर दिया. नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रामबदन सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सीलमपुर कपड़ा मार्केट की दो दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दुखद घटना सामने आई है, सेक्टर 8 की एक झुग्गी में आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. आग लगने के समय परिवार के सभी पांच सदस्य घर में सो रहे थे. इस घटना में सो रही तीन नाबालिग बहनों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, उनके माता-पिता भी आग में झुलस गए.

हादसे में घायल बच्चियों के पिता की हालत नाजुक

नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बच्चियों के पिता का शरीर 60-70 प्रतिशत जल गया है. उनका पहले जिला अस्पताल में इलाज किया गया और बाद में उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. लड़कियों की मां को मामूली चोटें आईं हैं और उनका भी प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- रेस्टोरेंट और चाइनीज फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग, ओनर सहित 6 लोग झुलसे, AIIMS सफदरजंग में भर्ती

फोरेंसिक टीम घटना की कर रही जांच

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आग सुबह 3-4 बजे के बीच लगी. सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला मजिस्ट्रेट तुरंत मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आग जिस कमरे में लगी, उसमें एक ही परिवार के पांच लोग सो रहे थे. पड़ोसियों में से एक ने आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी, जिसके बाद टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं.

टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया

आग पर काबू पाने के बाद चार लोगों- दौलत राम (32) और उनकी तीन बेटियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों लड़कियों को मृत घोषित कर दिया. नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रामबदन सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सीलमपुर कपड़ा मार्केट की दो दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Last Updated : Jul 31, 2024, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.