नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दुखद घटना सामने आई है, सेक्टर 8 की एक झुग्गी में आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. आग लगने के समय परिवार के सभी पांच सदस्य घर में सो रहे थे. इस घटना में सो रही तीन नाबालिग बहनों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, उनके माता-पिता भी आग में झुलस गए.
हादसे में घायल बच्चियों के पिता की हालत नाजुक
नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बच्चियों के पिता का शरीर 60-70 प्रतिशत जल गया है. उनका पहले जिला अस्पताल में इलाज किया गया और बाद में उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. लड़कियों की मां को मामूली चोटें आईं हैं और उनका भी प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है.
फोरेंसिक टीम घटना की कर रही जांच
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आग सुबह 3-4 बजे के बीच लगी. सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला मजिस्ट्रेट तुरंत मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आग जिस कमरे में लगी, उसमें एक ही परिवार के पांच लोग सो रहे थे. पड़ोसियों में से एक ने आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी, जिसके बाद टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं.
टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया
आग पर काबू पाने के बाद चार लोगों- दौलत राम (32) और उनकी तीन बेटियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों लड़कियों को मृत घोषित कर दिया. नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रामबदन सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सीलमपुर कपड़ा मार्केट की दो दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक