ETV Bharat / state

घर में जल रही थी कोयले की अंगीठी, तीन प्रवासी कामगारों की दम घुटने से हुई मौत! - KASAULI THREE MIGRANT WORKERS DIED

कसौली के अनचेह ग्राम पंचायत में एक घर में तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कसौली में 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत
कसौली में 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कसौली: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. धर्मपुर के अनचेह ग्राम पंचायत में किराए के मकान में रहने वाले तीन प्रवासी कामगारों की घर में लाश मिली. अंदेशा जताया जा रहा है कि घर में कोयले की अंगीठी जल रही थी, जिसकी वजह से घर में गैस भर गया और तीनों की दम घुटने से मौत हो गई.

घटना की जानकारी मकान मालिक ने पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है. पुलिस ने कमरे में जांच की और तीनों कामगारों का शव को कब्जे में ले लिया. प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस ने पाया कि कमरे में कोयले की अंगीठी जली हुई थी. पुलिस ने अंदेशा जताया कि अंगीठी जलने की वजह से घर में गैस भर गया. इस दौरान तीनों कामगार घर में सो रहे थे, ऐसे में दम घुटने की वजह से तीनों की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज के रूप में हुई है. तीनों कामगार उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले थे. तीनों ने ग्राम पंचायत अनहेच के रिहूं में किराये पर कमरा लिया हुआ था. बीती शुक्रवार की रात तीनों अपने कमरे में सो रहे थे. लेकिन जब सुबह नहीं उठे तो उनके मकान मालिक ने बार-बार दरवाजा खटखटाया. इस दौरान तीनों ने ही मकान मालिक की आवाज न सुनी.

इसके बाद मकान मालिक ने पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसी और दरवाजे की कुंडी खोली. जहां पर तीनों मृत अवस्था में मिले.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा, "मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को कमरे से तीन लोगों की लाश मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है".

कसौली: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. धर्मपुर के अनचेह ग्राम पंचायत में किराए के मकान में रहने वाले तीन प्रवासी कामगारों की घर में लाश मिली. अंदेशा जताया जा रहा है कि घर में कोयले की अंगीठी जल रही थी, जिसकी वजह से घर में गैस भर गया और तीनों की दम घुटने से मौत हो गई.

घटना की जानकारी मकान मालिक ने पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है. पुलिस ने कमरे में जांच की और तीनों कामगारों का शव को कब्जे में ले लिया. प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस ने पाया कि कमरे में कोयले की अंगीठी जली हुई थी. पुलिस ने अंदेशा जताया कि अंगीठी जलने की वजह से घर में गैस भर गया. इस दौरान तीनों कामगार घर में सो रहे थे, ऐसे में दम घुटने की वजह से तीनों की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज के रूप में हुई है. तीनों कामगार उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले थे. तीनों ने ग्राम पंचायत अनहेच के रिहूं में किराये पर कमरा लिया हुआ था. बीती शुक्रवार की रात तीनों अपने कमरे में सो रहे थे. लेकिन जब सुबह नहीं उठे तो उनके मकान मालिक ने बार-बार दरवाजा खटखटाया. इस दौरान तीनों ने ही मकान मालिक की आवाज न सुनी.

इसके बाद मकान मालिक ने पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसी और दरवाजे की कुंडी खोली. जहां पर तीनों मृत अवस्था में मिले.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा, "मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को कमरे से तीन लोगों की लाश मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.