बांसवाड़ा: जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के नल्दा गांव में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. दो लोगों की मृत्यु महात्मा गांधी जिला अस्पताल में हुई है, जबकि एक बच्चे की मौत उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में हो गई. तीनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना के बाद से पीड़ित परिवार से मिलने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग पहुंच रहे हैं.
आंबापुरा थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि रविवार शाम को गांव के शंभू लाल के घर में चाय बनाई गई थी. इस चाय को पीने से 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगी. घर के अन्य लोग दूसरे गांव के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना घर के अन्य लोगों को दी. साथ ही 108 एंबुलेंस बुलाकर पीड़ितों को एमजी अस्पताल भिजवाया. महात्मा गांधी अस्पताल में देर शाम 55 वर्षीय दरिया पत्नी लालू राम की मौत हो गई.
उपचार के बाद तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो सभी को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया. रास्ते में 26 वर्षीय चंदा पत्नी शंभू लाल की भी मौत हो गई. इसके बाद सोमवार सुबह सूचना मिली कि उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 14 वर्षीय अक्षय पुत्र शंभू लाल की मृत्यु हो गई. इस तरह मां बेटे के साथ दादी की भी मौत हो गई. बीस वर्षीय मनीष पुत्र मोगाजी, शंभू पुत्र लालू राम और 60 वर्षीय पड़ोसी लालू का उदयपुर में उपचार चल रहा है. परिजनों ने बताया कि घर में चाय बनने के बाद पड़ोसी लालू को चाय पर बुला लिया था.
एसपी बोले- जांच के लिए भेजे चाय के नमूने: बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि जहरीली चाय के कारण ही तीन लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में मौके से एफएसएल टीम ने चाय के सैंपल जुटाए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: जहरीली चाय से एक ही परिवार के 7 लोगों की बिगड़ी सेहत, इलाज जारी
चायपत्ती की जगह दीमक मारने की दवा: आंबापुरा थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह चाय दीमक मारने की जहरीली दवा से बनी थी. परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि जहां किचन था, वहीं पास में दीमक मारने की दवा रखी थी. वह भी एक काली थैली में रखी हुई थी. यह भी चायपत्ती जैसी ही दिखाई दे रही थी. संभव है किसी ने चायपत्ती के स्थान पर इस जहरीली दवा को डाल दिया हो. परिजनों में शामिल मुकेश ने बताया कि शंभू लाल मजदूरी करता है. अब परिवार में शंभू और उसका बेटा बचा है.
तीन अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की : थानाधिकारी मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही गांव और अस्पताल में पुलिस की टीम तैनात की गई है. अब एक टीम उदयपुर भी पोस्टमार्टम के लिए भेजी है. तीनों की मृतकों की रिपोर्ट अलग-अलग दर्ज की गई है. प्राथमिक जांच में जहरीली चाय के पीने का मामला सामने आया है. ज्यादा जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी.
विधायक और उप जिला प्रमुख ने दी दिलासा: बांसवाड़ा के विधायक अर्जुन सिंह बामनिया और उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामनिया पीड़ित परिवार से मिले. वे बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल की मोर्चरी भी पहुंचे. साथ ही परिवार को दिलासा दी कि सरकार से हर संभव मदद कराई जाएगी. इधर, बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे.