नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार की रविवार को तीन सभाएं हुई. पहली सभा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कन्हैया कुमार ने मुलाकात की. वहीं, दूसरी सभा में बुराड़ी विधानसभा के लगभग सभी आरडब्ल्यूए के सदस्यों से मिलने पहुंचे. वहीं, तीसरी बैठक बुराड़ी गांव में हुई जहां गांव के पुराने लोग और कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की.
सम्मेलन के बाद आरडब्ल्यूए की साथ होने वाली बैठक में लगभग 70 आरडब्ल्यूए ने कन्हैया कुमार को जीत का आश्वासन दिया. उत्तरी पूर्वी दिल्ली सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर कन्हैया कुमार का नाम सामने आने के बाद यह सीट दिल्ली की सबसे हॉट सीट बन चुकी है.
ये भी पढ़ें : कन्हैया के रोड शो के बहाने INDIA गठबंधन के 'शक्ति प्रदर्शन' की तैयारी, राहुल गांधी होंगे शामिल!
रविवार को कन्हैया कुमार ने पहली बैठक आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ताओं के साथ की. कार्यकर्ता तीखी गर्मी में भी कन्हैया कुमार का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने जब बोलना शुरू किया तो हर कोई जोश से भर उठा और जीत के नारे लगने लगे. दूसरी जनसभा आरडब्ल्यूए के सदस्यों के साथ हुई, जहां बुराड़ी की लगभग 70 आरडब्ल्यूए ने कन्हैया कुमार को आश्वासन दिया. कहा कि वह उनका समर्थन ही नहीं करेंगे बल्कि घर-घर जाकर उनके लिए वोट की अपील भी करेंगे. तीसरी सभा बुराड़ी गांव में आयोजित की गई जहां बुरारी के मूल निवासियों से कन्हैया कुमार ने मुलाकात की और उन लोगों से भी वोट देने की अपील की.
ये भी पढ़ें : मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार, उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता किसका देगी साथ?