फरीदाबाद: सीकरी गांव में देर शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. परिजनों के बयान के आधार पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ज्यादा बारिश के चलते छज्जा टूटा है.
मकान का छज्जा गिरने की तीन बच्चों की मौत: मिली जानकारी के मकान की हालत खस्ता हो चुकी है. जिसके चलते जर्जर मकान का छज्जा गिर गया और तीन मासूमों की मौत हो गई. शुक्रवार की शाम तीनों मासूम मकान के छज्जे के नीचे खेल रहे थे. अचानक से जर्जर मकान का छज्जा भरभरा कर मासूमों के ऊपर गिर गया. जिसके चलते तीनों मासूमों की मौत हो गई. तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. जिनमे दो लड़के और एक लड़की शामिल है.
जर्जर हो चुका मकान: बच्चों की पहचान आकाश (12 साल), मुस्कान (10 साल) और अद्विक (8 साल) के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दूसरी तरफ मकान को भी खाली करवा दिया गया है. मकान में कई परिवार किराये पर रहे रहे थे. जिस परिवार के साथ ये हादसा हुआ है. वो भी किराये पर रह रहा था.