नोएडा : नोएडा में कारोबार शुरू करने के लिए पैसे हड़पने के मामले में जिला कोर्ट ने आदेश जारी किया. इसके बाद पिता-पुत्री सहित तीन लोगों के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में रविवार को केस दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि तीनों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के रहने वाले हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि साल 2022 में एक करीबी दोस्त ने उन्हें दिल्ली की रहने वाली रितिका गोयल से मिलवाया. इस दौरान रितिका ने हरिश्चंद्र से कहा कि उसे बहुत काम की जरूरत है और वह डिजिटल मार्केटिंग जानती है. उन्होंने कहा कि अगर कोई उन्हें डिजिटल मार्केटिंग सेटअप स्थापित करने के लिए 15 से 20 लाख रुपये दे तो वह हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं.
इसके बाद हरीशचंद्र ने रितिका के कारोबार में 15 से 20 लाख रुपये का निवेश किया. इसके लिए कई शर्तें भी रखी गईं. पार्टनरशिप डीड भी तैयार हुई. डीड में कहा कि रितिका और पीड़ित की पत्नी आधे-आधे शेयर की होल्डर होगी. इसके बाद डिजिटल मार्केटिंग के ऑनलाइन काम के लिए सेक्टर-63 में एक ऑफिस लिया गया.
ये भी पढ़ें : शाहदरा फ्लाईओवर पर महिला प्रोफेसर के साथ लूटपाट, विरोध करने पर मारा चाकू
पीड़िता का आरोप है कि पांच महीने बाद जब उसने मुनाफे में से अपना हिस्सा मांगा तो रितिका और उसके परिवार ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में पीड़िता ने पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने कोर्ट में की मदद ली. इसके बाद रितिका, उसके पिता प्रदीप गोयल और मां के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हत्या के आरोपी को 27 साल बाद किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला