ETV Bharat / state

गाजियाबाद में गाड़ी चल रही महिला हुई हादसे का शिकार, चोर ने उठाया मौके का फायदा - Car accident in Ghaziabad

Car accident in Ghaziabad: गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार को एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर एक चोर ने घायल महिला का आईफोन चुरा लिया.

गाजियाबाद में सड़क हादसा
गाजियाबाद में सड़क हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 8:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र में वैशाली मेट्रो स्टेशन के सामने एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार एक महिला चला रही थी और टक्कर के बाद कार के दोनों एयरबैग खुलने से उसकी जान बच गई. लेकिन इस दुखद हादसे का किसी चोर ने फायदा उठाया. एक तरफ मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल महिला की सहायता की और उसे सुरक्षित बाहर निकाला.

हालांकि, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके टायर भी फट गए. महिला को मामूली चोटें आईं, लेकिन उसकी जान बच गई. लोगों ने न केवल महिला को बाहर निकाला बल्कि क्षतिग्रस्त कार को भी सीधा करके साइड में खड़ा किया. इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाते हुए कार के अंदर रखा हुआ महंगा आईफोन चुरा लिया. इस चोरी ने हादसे की गंभीरता को और बढ़ा दिया है, और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: दो दिन बाद MBA के लिए जाना था विदेश, सड़क हादसे में चली गई जान

सड़क हादसे में गई युवक की जान: 11 अगस्त को गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ था. जहां सड़क दुर्घटना में अमन चौधरी (29) की मौत हो गई थी. मृतक अमन दो दिन बाद एमबीए करने विदेश जाने वाला था. वो अपनी कार में चार दोस्तों के साथ मोहननगर में खाना खाने के बाद घर वापस आ रहा था. तभी कार को तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अमन की मौत हो गई. लेकिन कार में सवार बाकी चार दोस्त घायल हैं, उनका इलाज यशोदा अस्पताल, कौशाम्बी में कराया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसाः करंट लगने से 13 साल के लड़के की मौत, क्रिकेट खेलने के दौरान चपेट में आया

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र में वैशाली मेट्रो स्टेशन के सामने एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार एक महिला चला रही थी और टक्कर के बाद कार के दोनों एयरबैग खुलने से उसकी जान बच गई. लेकिन इस दुखद हादसे का किसी चोर ने फायदा उठाया. एक तरफ मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल महिला की सहायता की और उसे सुरक्षित बाहर निकाला.

हालांकि, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके टायर भी फट गए. महिला को मामूली चोटें आईं, लेकिन उसकी जान बच गई. लोगों ने न केवल महिला को बाहर निकाला बल्कि क्षतिग्रस्त कार को भी सीधा करके साइड में खड़ा किया. इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाते हुए कार के अंदर रखा हुआ महंगा आईफोन चुरा लिया. इस चोरी ने हादसे की गंभीरता को और बढ़ा दिया है, और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: दो दिन बाद MBA के लिए जाना था विदेश, सड़क हादसे में चली गई जान

सड़क हादसे में गई युवक की जान: 11 अगस्त को गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ था. जहां सड़क दुर्घटना में अमन चौधरी (29) की मौत हो गई थी. मृतक अमन दो दिन बाद एमबीए करने विदेश जाने वाला था. वो अपनी कार में चार दोस्तों के साथ मोहननगर में खाना खाने के बाद घर वापस आ रहा था. तभी कार को तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अमन की मौत हो गई. लेकिन कार में सवार बाकी चार दोस्त घायल हैं, उनका इलाज यशोदा अस्पताल, कौशाम्बी में कराया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसाः करंट लगने से 13 साल के लड़के की मौत, क्रिकेट खेलने के दौरान चपेट में आया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.