ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: ग्राहक बनकर आए शातिर चोर ने होटल के एसी सहित अन्य सामानों पर किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी - Thief stole hotels AC and LED

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में एक होटल में ग्राहक बनकर आए शातिर लुटेरे ने चार कमरे बुक किया और फिर होटल से एलईडी व एसी सहित अन्य सामान रात को लेकर फरार हो गया. सुबह जानकारी होने पर होटल संचालकों ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 8, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 5:13 PM IST

चोर ने होटल की एसी और एलईडी चुराई
चोर ने होटल की एसी और एलईडी चुराई (Etv Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में एक शातिर चोर ने फिल्मी स्टाइल में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर होटल आया और उसने चार कमरे बुक किए. कमरे बुक करने के बाद उसने बताया कि उसके अन्य दोस्त भी रात को आएंगे और वे यहां ठहरेंगे. रात को चोर ने कमरे की बेडशीट को जोड़कर एक रस्सी बनाई और होटल से दो एसी और 6 एलईडी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गया. सुबह होटल संचालक को मामले की जानकारी हुई तब उसने पुलिस में शिकायत दी.

ग्रेटर नोएडा के फूलपुर निवासी राहुल का सूरजपुर में होटल है. पीड़ित ने बताया कि शनिवार शाम को उसके होटल में इफ्तार नामक युवक आया और उसने चार कमरे बुक किए. कमरे बुक करने के बाद उसने उनका किराया भी एडवांस में दे दिया. उसने बताया कि उसके अन्य साथी रात में आकर होटल के कमरों में ठहरेंगे. रात लगभग 10 बजे होटल संचालक अपने घर चला गया. होटल में उसका सहायक मौजूद था.

यह भी पढ़ें- गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और पुत्र की गला रेतकर हत्या

सहायक ने रात 12 बजे के करीब होटल का गेट लगा दिया और रिसेप्शन पर जाकर वह भी सो गया. सहायक के सोने के बाद इफ्तार ने होटल के कमरों की बेडशीट्स को एक साथ जोड़कर एक रस्सी बनाई और होटल की छत पर जाकर होटल से दो एसी, 6 एलईडी और अन्य सामान को रस्सी की मदद से साइड वाले प्लॉट में रख दिया. जहां से उसके अन्य साथी सामान लेकर फरार हो गए.

आरोपी इफ्तार सुबह 4 बजे अपने कमरे से निकला और सहायक से बाहर घूमने की बोलकर बाहर चला गया. जाते समय उसने बताया कि चारों कमरे लॉक हैं और चाबी उसके पास हैं. काफी देर होने पर जब वह वापस नहीं आया तो सहायक को शक हुआ. इसके बाद उसने 6 बजे उसने कमरों में जाकर देखा तो उसे चोरी की जानकारी हुई. उसने होटल मालिक और डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस की तरफ से बताया गया कि तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. घटना के जल्द खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, फिर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में एक शातिर चोर ने फिल्मी स्टाइल में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर होटल आया और उसने चार कमरे बुक किए. कमरे बुक करने के बाद उसने बताया कि उसके अन्य दोस्त भी रात को आएंगे और वे यहां ठहरेंगे. रात को चोर ने कमरे की बेडशीट को जोड़कर एक रस्सी बनाई और होटल से दो एसी और 6 एलईडी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गया. सुबह होटल संचालक को मामले की जानकारी हुई तब उसने पुलिस में शिकायत दी.

ग्रेटर नोएडा के फूलपुर निवासी राहुल का सूरजपुर में होटल है. पीड़ित ने बताया कि शनिवार शाम को उसके होटल में इफ्तार नामक युवक आया और उसने चार कमरे बुक किए. कमरे बुक करने के बाद उसने उनका किराया भी एडवांस में दे दिया. उसने बताया कि उसके अन्य साथी रात में आकर होटल के कमरों में ठहरेंगे. रात लगभग 10 बजे होटल संचालक अपने घर चला गया. होटल में उसका सहायक मौजूद था.

यह भी पढ़ें- गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और पुत्र की गला रेतकर हत्या

सहायक ने रात 12 बजे के करीब होटल का गेट लगा दिया और रिसेप्शन पर जाकर वह भी सो गया. सहायक के सोने के बाद इफ्तार ने होटल के कमरों की बेडशीट्स को एक साथ जोड़कर एक रस्सी बनाई और होटल की छत पर जाकर होटल से दो एसी, 6 एलईडी और अन्य सामान को रस्सी की मदद से साइड वाले प्लॉट में रख दिया. जहां से उसके अन्य साथी सामान लेकर फरार हो गए.

आरोपी इफ्तार सुबह 4 बजे अपने कमरे से निकला और सहायक से बाहर घूमने की बोलकर बाहर चला गया. जाते समय उसने बताया कि चारों कमरे लॉक हैं और चाबी उसके पास हैं. काफी देर होने पर जब वह वापस नहीं आया तो सहायक को शक हुआ. इसके बाद उसने 6 बजे उसने कमरों में जाकर देखा तो उसे चोरी की जानकारी हुई. उसने होटल मालिक और डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस की तरफ से बताया गया कि तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. घटना के जल्द खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, फिर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

Last Updated : Jul 8, 2024, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.