ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आए आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं का मोबाइल चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार - Mobile Thief Arrest Varanasi

वाराणसी में काशी विश्वनाथ दर्शन करने आए दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं का मोबाइल फोन चुराने वाला शातिर चोर को पुलिस ने एक सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

वाराणसी में मोबाइल चोर गिरफ्तार.
वाराणसी में मोबाइल चोर गिरफ्तार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 8:57 PM IST

वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसापास दूसरे प्रदेश से आए श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोर के पास से 15 मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

एसीपी चौक प्रज्ञा पाठक ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आन्ध्रप्रदेश से आये श्रद्धालुओं द्वारा थाना चौक पर शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके 16 मोबाइल फोन एक लाल रंग के कपड़े में रखा हुआ था. जिसे 28 अगस्त को किसी ने चोरी कर लिया था. तहरीर मिलने पर थाना चौक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसमें एक व्यक्ति द्वारा एक पोटली ले जाते हुए दिखा. इसके बाद वीडियो फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश शुरू की गई. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पशुपतेश्वर गली के मोड़ के पास से चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसकी पहचान बिहार के रहने वाले गोविन्द श्रीवास्तव उर्फ दीपक के रूप में हुई है. चोर के पास से 10 एन्ड्रायड और 5 कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

दरअसल, दक्षिण भारत से 40 यात्रियों का ग्रुप 25 अगस्त को बस से काशी पहुंचा था. इसके बाद बुधवार की सुबह सभी तीर्थयात्री अपने ड्राइवर वेंकट रमना के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे. श्रद्धालु लाहौरी टोला मार्ग से कॉरिडोर पहुंचे और सभी ने अपने मोबाइल ड्राइवर को देकर दर्शन करने चले गए. वहीं, ड्राइवर ने सभी 17 मोबाइल गमछे में बांधे और कॉरिडोर में बने रेस्टोरेंट के बाहर बैठकर मोबाइल चलाने लगा. ड्राइवर मोबाइल की पोटली बगल में रखी थी. जब ड्राइवर मोबाइल चलाने में व्यस्त हो गया तो गोविंद श्रीवास्तव उर्फ दीपक ने मोबाइल की पोटली लेकर फरार हो गया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसापास दूसरे प्रदेश से आए श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोर के पास से 15 मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

एसीपी चौक प्रज्ञा पाठक ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आन्ध्रप्रदेश से आये श्रद्धालुओं द्वारा थाना चौक पर शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके 16 मोबाइल फोन एक लाल रंग के कपड़े में रखा हुआ था. जिसे 28 अगस्त को किसी ने चोरी कर लिया था. तहरीर मिलने पर थाना चौक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसमें एक व्यक्ति द्वारा एक पोटली ले जाते हुए दिखा. इसके बाद वीडियो फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश शुरू की गई. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पशुपतेश्वर गली के मोड़ के पास से चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसकी पहचान बिहार के रहने वाले गोविन्द श्रीवास्तव उर्फ दीपक के रूप में हुई है. चोर के पास से 10 एन्ड्रायड और 5 कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

दरअसल, दक्षिण भारत से 40 यात्रियों का ग्रुप 25 अगस्त को बस से काशी पहुंचा था. इसके बाद बुधवार की सुबह सभी तीर्थयात्री अपने ड्राइवर वेंकट रमना के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे. श्रद्धालु लाहौरी टोला मार्ग से कॉरिडोर पहुंचे और सभी ने अपने मोबाइल ड्राइवर को देकर दर्शन करने चले गए. वहीं, ड्राइवर ने सभी 17 मोबाइल गमछे में बांधे और कॉरिडोर में बने रेस्टोरेंट के बाहर बैठकर मोबाइल चलाने लगा. ड्राइवर मोबाइल की पोटली बगल में रखी थी. जब ड्राइवर मोबाइल चलाने में व्यस्त हो गया तो गोविंद श्रीवास्तव उर्फ दीपक ने मोबाइल की पोटली लेकर फरार हो गया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

दर्शन के लिए बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे तमिलनाडु के 40 श्रद्धालुओं से ठगी, 17 मोबाइल-स्मार्ट वाच लेकर उचक्का फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.