ETV Bharat / state

महाकुम्भ 2025 के लिए इन ट्रेनों को मिला विस्तार, यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल - TRAIN EXTENSION FOR MAHA KUMBH 2025

दोनों ट्रेनों को मेला विशेष गाड़ी के रूप में अब संचालित किया जाएगा.

ETV Bharat
महाकुम्भ 2025 के लिए विशेष ट्रेन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 3:17 PM IST

वाराणसी : दादर बलिया एवं दादर गोरखपुर में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है. अब यह ट्रेन प्रयागराज, वाराणसी, ज्ञानपुर में नहीं रुकेगी. बल्कि इनका ठहराव अब प्रयागराज छिवकी स्टेशन में होगा. यही नहीं इन दोनों ट्रेनों की अवधि में भी विस्तार किया गया है. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन जनता की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही 01025/01026 दादर-बलिया-दादर विशेष गाड़ी एवं 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार किया जायेगा.

इस बारे में जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों को मेला विशेष गाड़ी के रूप में अब संचालित किया जाएगा. इनकी विस्तारित अवधि में इन गाड़ियो का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना पहले की तरह ही रहेगा. ये गाड़ियां कुम्भ मेला अवधि (जनवरी एवं फरवरी, 2025) में श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज जं. के स्थान पर प्रयागराज छिवकी में ठहराव देते हुए परिवर्तित मार्ग से निम्नवत चलायी जायेगी.

अवधि विस्तार-

  • 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 03, 06, 08, 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी, 14, 17, 19, 21 फरवरी तथा 03 मार्च, 2025 को किया गया है.यह गाड़ी 08 जनवरी से 21 फरवरी तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं. ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं रहेगा. यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे पहुँचेगी.
  • 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 03, 05, 08, 10, 19, 22, 24 एवं 26 जनवरी, 16, 19, 21, 23 फरवरी तथा 05 मार्च, 2025 को किया गया है. यह गाड़ी 10 जनवरी से 23 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बनारस, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा. यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.10 बजे पहुँचकर 22.15 बजे पहुँचेगी.
  • 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 02, 04, 05, 07, 09, 16, 18, 19, 21, 23 एवं 25 जनवरी, 15, 16, 18, 20, 22 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को किया गया है. यह गाड़ी 09 जनवरी से 22 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं. ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं रहेगा. यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे पहुँचेगी.
  • 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 04, 06, 07, 09, 11, 18, 20, 21, 23, 25 एवं 27 जनवरी, 17, 18, 20, 22, 24 फरवरी तथा 03 मार्च, 2025 को किया गया है. यह गाड़ी 11 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं. प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं. ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं रहेगा. यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे पहुँचेगी.

यह भी पढ़ें : मेरठ से बाड़मेर और जम्मू तवी के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस आज रहेगी रद

वाराणसी : दादर बलिया एवं दादर गोरखपुर में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है. अब यह ट्रेन प्रयागराज, वाराणसी, ज्ञानपुर में नहीं रुकेगी. बल्कि इनका ठहराव अब प्रयागराज छिवकी स्टेशन में होगा. यही नहीं इन दोनों ट्रेनों की अवधि में भी विस्तार किया गया है. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन जनता की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही 01025/01026 दादर-बलिया-दादर विशेष गाड़ी एवं 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार किया जायेगा.

इस बारे में जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों को मेला विशेष गाड़ी के रूप में अब संचालित किया जाएगा. इनकी विस्तारित अवधि में इन गाड़ियो का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना पहले की तरह ही रहेगा. ये गाड़ियां कुम्भ मेला अवधि (जनवरी एवं फरवरी, 2025) में श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज जं. के स्थान पर प्रयागराज छिवकी में ठहराव देते हुए परिवर्तित मार्ग से निम्नवत चलायी जायेगी.

अवधि विस्तार-

  • 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 03, 06, 08, 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी, 14, 17, 19, 21 फरवरी तथा 03 मार्च, 2025 को किया गया है.यह गाड़ी 08 जनवरी से 21 फरवरी तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं. ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं रहेगा. यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे पहुँचेगी.
  • 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 03, 05, 08, 10, 19, 22, 24 एवं 26 जनवरी, 16, 19, 21, 23 फरवरी तथा 05 मार्च, 2025 को किया गया है. यह गाड़ी 10 जनवरी से 23 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बनारस, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा. यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.10 बजे पहुँचकर 22.15 बजे पहुँचेगी.
  • 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 02, 04, 05, 07, 09, 16, 18, 19, 21, 23 एवं 25 जनवरी, 15, 16, 18, 20, 22 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को किया गया है. यह गाड़ी 09 जनवरी से 22 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं. ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं रहेगा. यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे पहुँचेगी.
  • 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 04, 06, 07, 09, 11, 18, 20, 21, 23, 25 एवं 27 जनवरी, 17, 18, 20, 22, 24 फरवरी तथा 03 मार्च, 2025 को किया गया है. यह गाड़ी 11 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं. प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं. ज्ञानपुर रोड, बनारस स्टेशनों पर नहीं रहेगा. यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे पहुँचेगी.

यह भी पढ़ें : मेरठ से बाड़मेर और जम्मू तवी के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस आज रहेगी रद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.