ETV Bharat / state

दिन में निकल रहा पसीना...सुबह शाम लग रही ठंड, बारिश को लेकर क्या है संभावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल में पिछले कई दिनों से मौसम खराब चल रहा है. दिन में लोगों को गर्मी और सुबह शाम ठंड का एहसास हो रहा है.

Etv Bharat
हिमाचल मौसम अपडेट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 4:26 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार पारा गिर रहा है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे जा चुका है. हालांकि प्रदेश में अधिकतम तापमान मौजूदा समय में सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक चल रहा है. अभी आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने का पुर्वानुमान है. रात में तापमान शून्य के आस-पास पहुंच गया है. सुबह शाम लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.

पिछले 24 घंटे में राज्य का मौसम शुष्क रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. औसत न्यूनतम तापमान सामान्य रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा है. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान -2.8 डिग्री सेल्सियस ताबो में दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान ऊना में 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
शिमला23.112
सुंदरनगर29.28.8
केलंग20.5-
चंबा28.612.1
कुल्लू29.87.2
कल्पा23.44.8
ऊना 33.410
धर्मशाला26.013.5
नाहन28.316
मंडी27.511.3
बिलासपुर31.111.9
भुंतर29.87.2
सोलन28.79.4

नवंबर में गर्मी का एहसास

हिमाचल में नवंबर महीने में भी गर्मी का एहसास हो रहा है. अक्सर हिमाचल में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में ठंड का आगमन हो जाता है, लेकिन इस बार नवंबर में भी कई स्थानों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक या इसके आस-पास है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 9 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में दिन के समय तापमान सामान्य ही रहेगा. सुबह-शाम लोगों को ठंड का एहसास होगा.

मौसम ने तोड़ कई रिकॉर्ड

पहली नवंबर को तापमान में रिकॉर्ड उछाल दर्ज हुआ था. शुक्रवार को कल्पा में 40, चंबा 14, शिमला 8 और कांगड़ा, सोलन व मनाली में 4 साल बाद नवंबर में सबसे अधिक तापमान रहा. कल्पा में शुक्रवार को तापमान 23.6 डिग्री रिकार्ड हुआ था. 1984 में कल्पा में अधिकतम तापमान 24.5 रिकॉर्ड रहा था. शुक्रवार को चंबा में 2010 के बाद 30 डिग्री और शिमला में 2016 के बाद 22 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था.

123 साल का रिकॉर्ड टूटा

वहीं, हिमाचल प्रदेश में 123 सालों में तीसरी बार अक्टूबर महीना सबसे सूखा रहा. इस साल अक्टूबर महीने में 97 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में सामान्य 25.1 मिमी बारिश के मुकाबले 0.7 मिमी बारिश हुई है. ऐसे में बारिश कम होने के चलते अक्टूबर महीने में प्रदेशभर में सूखा छाया रहा.

इन जिलों में 100 प्रतिशत बारिश की कमी

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर के महीने में हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और चंबा में 100 प्रतिशत कम बारिश हुई, यानी की यहां पर बारिश हुई ही नहीं है. इसके अलावा अक्टूबर महीने में लाहौल-स्पीति में 99 प्रतिशत, किन्नौर में 98 प्रतिशत, कांगड़ा में 94 प्रतिशत, मंडी में 83 प्रतिशत और ऊना में 54 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

1901 के बाद तीसरा सबसे शुष्क अक्टूबर

मौसम विभाग शिमला के मुताबिक अधिकांश दिनों में कम बारिश के साथ हिमाचल प्रदेश में 1901 के बाद से अक्टूबर के महीने में तीसरी सबसे कम बारिश दर्ज हुई है. अक्टूबर के महीने में सबसे अधिक बारिश 1955 में 413.5 मिमी दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सूखा रहा अक्टूबर, सामान्य से सिर्फ 3 प्रतिशत हुई बारिश, 123 साल में तीसरी बार हुआ ऐसा

ये भी पढ़ें: दिवाली के बाद खराब हुई हिमाचल की हवा, बेहद खराब स्थिति में बद्दी में प्रदूषण का स्तर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार पारा गिर रहा है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे जा चुका है. हालांकि प्रदेश में अधिकतम तापमान मौजूदा समय में सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक चल रहा है. अभी आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने का पुर्वानुमान है. रात में तापमान शून्य के आस-पास पहुंच गया है. सुबह शाम लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.

पिछले 24 घंटे में राज्य का मौसम शुष्क रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. औसत न्यूनतम तापमान सामान्य रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा है. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान -2.8 डिग्री सेल्सियस ताबो में दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान ऊना में 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
शिमला23.112
सुंदरनगर29.28.8
केलंग20.5-
चंबा28.612.1
कुल्लू29.87.2
कल्पा23.44.8
ऊना 33.410
धर्मशाला26.013.5
नाहन28.316
मंडी27.511.3
बिलासपुर31.111.9
भुंतर29.87.2
सोलन28.79.4

नवंबर में गर्मी का एहसास

हिमाचल में नवंबर महीने में भी गर्मी का एहसास हो रहा है. अक्सर हिमाचल में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में ठंड का आगमन हो जाता है, लेकिन इस बार नवंबर में भी कई स्थानों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक या इसके आस-पास है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 9 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में दिन के समय तापमान सामान्य ही रहेगा. सुबह-शाम लोगों को ठंड का एहसास होगा.

मौसम ने तोड़ कई रिकॉर्ड

पहली नवंबर को तापमान में रिकॉर्ड उछाल दर्ज हुआ था. शुक्रवार को कल्पा में 40, चंबा 14, शिमला 8 और कांगड़ा, सोलन व मनाली में 4 साल बाद नवंबर में सबसे अधिक तापमान रहा. कल्पा में शुक्रवार को तापमान 23.6 डिग्री रिकार्ड हुआ था. 1984 में कल्पा में अधिकतम तापमान 24.5 रिकॉर्ड रहा था. शुक्रवार को चंबा में 2010 के बाद 30 डिग्री और शिमला में 2016 के बाद 22 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था.

123 साल का रिकॉर्ड टूटा

वहीं, हिमाचल प्रदेश में 123 सालों में तीसरी बार अक्टूबर महीना सबसे सूखा रहा. इस साल अक्टूबर महीने में 97 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में सामान्य 25.1 मिमी बारिश के मुकाबले 0.7 मिमी बारिश हुई है. ऐसे में बारिश कम होने के चलते अक्टूबर महीने में प्रदेशभर में सूखा छाया रहा.

इन जिलों में 100 प्रतिशत बारिश की कमी

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर के महीने में हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और चंबा में 100 प्रतिशत कम बारिश हुई, यानी की यहां पर बारिश हुई ही नहीं है. इसके अलावा अक्टूबर महीने में लाहौल-स्पीति में 99 प्रतिशत, किन्नौर में 98 प्रतिशत, कांगड़ा में 94 प्रतिशत, मंडी में 83 प्रतिशत और ऊना में 54 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

1901 के बाद तीसरा सबसे शुष्क अक्टूबर

मौसम विभाग शिमला के मुताबिक अधिकांश दिनों में कम बारिश के साथ हिमाचल प्रदेश में 1901 के बाद से अक्टूबर के महीने में तीसरी सबसे कम बारिश दर्ज हुई है. अक्टूबर के महीने में सबसे अधिक बारिश 1955 में 413.5 मिमी दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सूखा रहा अक्टूबर, सामान्य से सिर्फ 3 प्रतिशत हुई बारिश, 123 साल में तीसरी बार हुआ ऐसा

ये भी पढ़ें: दिवाली के बाद खराब हुई हिमाचल की हवा, बेहद खराब स्थिति में बद्दी में प्रदूषण का स्तर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.