देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग में अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. प्रदेश में पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले स्थान पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. उधर मैदानी जनपदों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.
प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश सोमवार को भी कई जिलों में देखने को मिलेगी. खासतौर पर पर्वतीय जनपदों में कई क्षेत्र में दिन और शाम के समय बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. वहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी उम्मीद है. हालांकि बारिश और बर्फबारी बेहद हल्की होगी और इसलिए मौसम विभाग ने राज्य भर में बारिश और बर्फबारी को लेकर कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है.
उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार कई जगहों पर बारिश देखने को मिल रही है. पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी जनपदों में भी बारिश होने से तापमान में हल्की गिरावट महसूस की गई है. खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड लोग महसूस कर रहे हैं. राजधानी देहरादून में भी पिछले 48 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. खासतौर पर पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर तेज बारिश भी देखने को मिली है.
सोमवार को सुबह प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में हल्की धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है. लेकिन माना जा रहा है कि शाम होते-होते आसमान में बादल फिर छा सकते हैं. उधर राजधानी में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-