धमतरी : धमतरी सिटी कोतवाली के बाजू में मौजूद मुख्य डाकघर में बड़ी चोरी हुई है. शुक्रवार की रात चोरों ने डाकघर के पीछे टॉयलेट की खिड़की तोड़कर डाकघर की तिजोरी काट दी. डाकघर में रखे तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 6 लाख 68 हजार 103 रुपए चोर ले गए.
कैसे की चोरी ?: चोरों ने डाकघर में लगे सीसीटीवी को ढंक दिया. उसका डीवीआर भी साथ ले गए. जानकारी के मुताबिक रात में डाकघर का चौकीदार भी अंदर ही मौजूद था. लेकिन उसकी नींद नहीं खुली और चोरों ने आसानी से डाकघर में हाथ साफ कर दिया. वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि जिस डाकघर में चोरी हुई है,उसके बाजू में कोतवाली है.लेकिन किसी को भी कानों कान खबर नहीं लगी.चोरी करने वाली जगह को देखकर यही लग रहा है कि चोरों ने बड़े आराम से अपना काम किया है. शनिवार जब पोस्ट ऑफिस खोला गया तब चोरी का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस को चोरी की जानकारी दी गई.
कोतवाली थाने में मुख्य डाकघर के अधिकारियों ने आकर सूचना दी कि उन्होंने जब डाकघर को खोला तो उनको पता चला कि ट्रेजरी में रखे पैसे चोरी हो गए हैं. डॉग स्क्वॉड को बुलाकर कार्रवाई की जा रही है.सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं- नेहा पवार, डीएसपी धमतरी
सुराग ढूंढ रही है पुलिस : पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद से सुराग ढूंढने की कोशिश की है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठे किए जा रहे हैं. चोरी करने के तरीके को देखकर यही लग रहा है कि ये काम किसी प्रोफेशनल गैंग का है.फिलहाल जांच के लिए पुलिस ने डाकघर का काम रोका है.