नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रक्षा मंत्रालय से रिटायर अधिकारी के घर में लाखों चोरी का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. जांच की जा रही है.
रक्षा मंत्रालय से रिटायर अधिकारी एमके पंडित अपने परिवार के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा थाना क्षेत्र के नॉर्थ गोंडा में रहते हैं. एमके पंडित ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च की सुबह वह अपने परिवार के साथ हरिद्वार और देहरादून घूमने गए थे. रविवार सुबह तकरीबन 11 बजे घर में काम करने वाली महिला रानी ने उन्हें कॉल कर बताया कि घर के दरवाजे खुले हुए हैं, लॉक टूटा हुआ है. एसके पंडित ने उसी इलाके में रहने वाली अपनी बेटी को फोन कर जानकारी दी. बेटी जब घर पहुंची तो अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था, लॉकर में रखे 18 लाख कैश, 62 लाख रुपए के जेवर, 2 लाख कीमत की विदेशी घड़ियां, फोन और अन्य कीमती सामान गायब था.
ये भी पढ़ेंः नोएडा में अंतर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 17 मोटरसाइकिल बरामद
सीसीटीवी से आरोपियों को पहचानने की कोशिश
रिटायर्ड अधिकारी की बेटी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भजनपुरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें पूरी वारदात कैद थी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
पीड़ित रिटायर्ड अधिकारी का कहना है कि इस मामले में वह पुलिस के अब तक के काम से संतुष्ट नहीं है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है, इसके बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एमके पंडित का आरोप है कि पुलिस इस पूरी घटना को गंभीरता से नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ेंः जेएनयू कैंपस में रात 2 बजे छात्राओं से छेड़छाड़, चार के खिलाफ शिकायत दर्ज