जांजगीर चांपा: जिले के बलौदा नगर पंचायत में चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. नगर के जीडी कॉलोनी में चोरों ने एक ही रात में पांच सूने घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए. चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है.
5 घरों में चोरी: जानकारी के मुताबिक बलौदा नगर के जीडी कॉलोनी में चोरों ने शनिवार रात इंजीनियर, टीचर, नायब तहसीलदार और अधीक्षक के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की ये घटनाएं कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चोरों की हरकतें साफ देखी जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहनों के साथ फरार हो गए. इस वारदात के बाद जीडी कॉलोनी के लोग दहशत में हैं. साथ ही पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
बलौदा थाना क्षेत्र के 5 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों की हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. चोरों ने लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ किया है. टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जाएगी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. -राजेंद्र जायसवाल, एएसपी, जांजगीर चांपा
जांच में जुटी पुलिस: सूचना के बाद बलौदा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही रही है. इस पूरे मामले में एएसपी जल्द ही टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं.