अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र वेटरिनरी अस्पताल के पास स्थित सरकारी स्कूल चौकी शेख सराय में शुक्रवार देर रात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर कमरों के अंदर से सामान चुरा लिया. चोरों ने स्कूल के सरकारी रिकॉर्ड, फर्नीचर सहित अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया. प्रिंसिपल की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
स्कूल की शिक्षिका अंजू ने बताया कि शनिवार सुबह जब वह स्कूल आई तो स्कूल के कमरों का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. चोर ताला तोड़ कर स्कूल में रखे सरकारी रिकॉर्ड, पोषाहार का सामान, फर्नीचर सहित कुल 50 हजार का सामान पार कर ले गए. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज तो कर जांच शुरू कर दी, लेकिन अभी तक आरोपियों का पता नहीं लग सका है. यह भी पता नहीं लगा कि चोर संख्या में कितने थे और चोरी किस मकसद से की गई.
पढ़ें: महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, आरोपी बोला- मैंने नहीं, उसने खुद लगाई आग
आए दिन बढ़ रही आपराधिक घटनाएं : अलवर जिले में चोरी, लूट और डकैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों से जहां आमजन परेशान है. वहीं, अब चोरों ने शिक्षा के मंदिर को भी अपना निशाना बना डाला. पुलिस समय समय पर कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन चोरों पर उसका कोई असर नही हो रहा है.