ETV Bharat / state

डीयू के NCWEB में ग्रेजुएट कोर्स की दूसरी कट ऑफ लिस्ट 30 अगस्त को होगी जारी, पहली कट ऑफ में हुए 4000 एडमिशन - DU NCWEB SECOND CUT OFF - DU NCWEB SECOND CUT OFF

NCWEB NEXT CUT OFF: इस सत्र की पहली कट ऑफ 22 अगस्त को जारी हुई और दूसरी कट ऑफ 30 अगस्त को घोषित होगी. प्रवेश प्रकिया एवं कट ऑफ से सम्बंधित जानकारी के लिए वेबसाइट ncweb.du.ac.in या ईमेल helpdeskncweb@gmail.com पर छात्राएं संपर्क कर सकती हैं.

NCWEB NEXT CUT OFF
NCWEB की दूसरी कट ऑफ लिस्ट 30 अगस्त को होगी जारी (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 2:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड NCWEB में सत्र 2024-25 के लिए स्नातक कार्यक्रमों के लिए ए़डमिशन प्रक्रिया जारी है. बैचलर्स. COURSE में प्रवेश केवल बारहवीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट स्कोर के आधार पर होता है और यह केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) की छात्राओं के लिए है. NCWEB विभिन्न कॉलेज केंद्रों पर स्नातक के दो कोर्स प्रदान करता है. इसके अंर्तगत बी.ए. (प्रोग्राम) एवं बी.कॉम (प्रोग्राम) कोर्स संचालित होते हैं. इस सत्र की पहली कट ऑफ 22 अगस्त को जारी हुई और दूसरी कट ऑफ 30 अगस्त को घोषित होगी. प्रवेश प्रकिया एवं कट ऑफ से सम्बंधित जानकारी के लिए वेबसाइट ncweb.du.ac.in या ईमेल helpdeskncweb@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है.

NCWEB की निदेशिका प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि पहली कट ऑफ में इतनी संख्या में छात्राओं का एडमिशन लेना NCWEB की विशिष्ट कार्यपद्धति को दर्शाता है.

वर्ष 1944 में स्थापित एनसीवेब ने शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हमारा उद्देश्य महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के अवसर प्रदान करना है, जिससे वो समाज में सार्थक योगदान दे सकें. ज्ञात हो कि डीयू के एनसीवेब द्वारा 26 स्नातक कॉलेज केन्द्रों एवं एक परास्नातक केन्द्र पर हर हफ्ते के अंत में कक्षाओं का संचालन किया जाता है. BACHLOR COURSE के सभी 26 कॉलेज केन्द्रों पर कुल 15,210 सीटों पर छात्राओं को प्रवेश मिलेगा, इनमें से प्रत्येक कॉलेज केन्द्र पर बीए एवं बीकॉम के लिए औसतन 550 सीटें आवंटित हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड NCWEB में सत्र 2024-25 के लिए स्नातक कार्यक्रमों के लिए ए़डमिशन प्रक्रिया जारी है. बैचलर्स. COURSE में प्रवेश केवल बारहवीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट स्कोर के आधार पर होता है और यह केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) की छात्राओं के लिए है. NCWEB विभिन्न कॉलेज केंद्रों पर स्नातक के दो कोर्स प्रदान करता है. इसके अंर्तगत बी.ए. (प्रोग्राम) एवं बी.कॉम (प्रोग्राम) कोर्स संचालित होते हैं. इस सत्र की पहली कट ऑफ 22 अगस्त को जारी हुई और दूसरी कट ऑफ 30 अगस्त को घोषित होगी. प्रवेश प्रकिया एवं कट ऑफ से सम्बंधित जानकारी के लिए वेबसाइट ncweb.du.ac.in या ईमेल helpdeskncweb@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है.

NCWEB की निदेशिका प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि पहली कट ऑफ में इतनी संख्या में छात्राओं का एडमिशन लेना NCWEB की विशिष्ट कार्यपद्धति को दर्शाता है.

वर्ष 1944 में स्थापित एनसीवेब ने शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हमारा उद्देश्य महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के अवसर प्रदान करना है, जिससे वो समाज में सार्थक योगदान दे सकें. ज्ञात हो कि डीयू के एनसीवेब द्वारा 26 स्नातक कॉलेज केन्द्रों एवं एक परास्नातक केन्द्र पर हर हफ्ते के अंत में कक्षाओं का संचालन किया जाता है. BACHLOR COURSE के सभी 26 कॉलेज केन्द्रों पर कुल 15,210 सीटों पर छात्राओं को प्रवेश मिलेगा, इनमें से प्रत्येक कॉलेज केन्द्र पर बीए एवं बीकॉम के लिए औसतन 550 सीटें आवंटित हैं.

ये भी पढ़ें- DU UG Admission: ECA और स्पोर्ट्स कैटेगरी में एडमिशन के लिए इस महीने नहीं जारी होगी लिस्ट, जानें क्यों

ये भी पढ़ें- DU ADMISSION 2024: B.A. प्रोग्राम और B. com में दाखिले के लिए NCWEB की पहली कटऑफ जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.