ETV Bharat / state

धोखाधड़ी और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी गिरफ्तार - rewarded criminal arrested - REWARDED CRIMINAL ARRESTED

धोखाधड़ी एंव दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मेघराज मीना ने सरकारी नौकरी लगवाने एवं जमानत करवाने का झांसा देकर पैसे हड़पने के लिए गैंग बना रखी थी.

इनामी अपराधी गिरफ़्तार
इनामी अपराधी गिरफ़्तार (ETV Bharat File photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 7:16 PM IST

सवाई माधोपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी एवं दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी आरोपी मेघराज मीना निवासी दिवाड़ा को जयपुर से गिरफ्तार किया है. कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन के बाद कोतवाली थाना पुलिस की गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी ने बताया कि परिवादी ने सूरवाल थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि मेघराज मीना ने पांच सदस्यों के साथ गिरोह बना रखा है. आरोपी ने कौशाली गांव निवासी रामखिलाड़ी के साथ नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख रुपए हड़प लिए. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मेघराज परिवादी के साथ दौसा जेल में बंद था, जिससे उसका परिचय हो गया. आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद परिवादी के घर आया और अलग-अलग दिन परिवादी के परिजनों से जमानत करवाने के नाम पर 25 लाख रुपए हड़प लिए और उसकी पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़े-बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के जखीरे के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार - HistorySheeter Arrested In Bikaner

झांसा देकर हड़पते थे पैसे : कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मेघराज मीना ने सरकारी नौकरी लगवाने एवं जमानत करवाने का झांसा देकर पैसे हड़पने के लिए गैंग बना रखी थी. जब इस गैंग के विरुद्ध कोई प्रकरण दर्ज कराता था, तो उसके खिलाफ आरोपी अपहरण एवं झूठा दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करा ब्लैकमेल करता था. गैंग द्वारा अपहरण एवं बलात्कार के दो प्रकरण सूरवाल एवं मलारना डूंगर थाने में दर्ज करवाए थे, दोनों प्रकरणों में एफआर लग चुकी है. इस गिरोह के खिलाफ थाना महुआ दौसा में नौकरी लगवाने के नाम पर दस लाख रुपए हड़पने का मामला भी दर्ज हुआ था, जिसमें मेघराज एवं उसका पिता कैलाशचंद गिरफ्तार हो चुके हैं.

सवाई माधोपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी एवं दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी आरोपी मेघराज मीना निवासी दिवाड़ा को जयपुर से गिरफ्तार किया है. कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन के बाद कोतवाली थाना पुलिस की गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी ने बताया कि परिवादी ने सूरवाल थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि मेघराज मीना ने पांच सदस्यों के साथ गिरोह बना रखा है. आरोपी ने कौशाली गांव निवासी रामखिलाड़ी के साथ नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख रुपए हड़प लिए. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मेघराज परिवादी के साथ दौसा जेल में बंद था, जिससे उसका परिचय हो गया. आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद परिवादी के घर आया और अलग-अलग दिन परिवादी के परिजनों से जमानत करवाने के नाम पर 25 लाख रुपए हड़प लिए और उसकी पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़े-बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के जखीरे के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार - HistorySheeter Arrested In Bikaner

झांसा देकर हड़पते थे पैसे : कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मेघराज मीना ने सरकारी नौकरी लगवाने एवं जमानत करवाने का झांसा देकर पैसे हड़पने के लिए गैंग बना रखी थी. जब इस गैंग के विरुद्ध कोई प्रकरण दर्ज कराता था, तो उसके खिलाफ आरोपी अपहरण एवं झूठा दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करा ब्लैकमेल करता था. गैंग द्वारा अपहरण एवं बलात्कार के दो प्रकरण सूरवाल एवं मलारना डूंगर थाने में दर्ज करवाए थे, दोनों प्रकरणों में एफआर लग चुकी है. इस गिरोह के खिलाफ थाना महुआ दौसा में नौकरी लगवाने के नाम पर दस लाख रुपए हड़पने का मामला भी दर्ज हुआ था, जिसमें मेघराज एवं उसका पिता कैलाशचंद गिरफ्तार हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.