ETV Bharat / state

युवती ने रिश्तेदार के घर करवाई चोरी, आरोपी मर्चेंट नेवी में करता है काम, मुंबई से आया था - theft in sikar - THEFT IN SIKAR

सीकर जिले के जीण माता थाना इलाके के एक गांव में हुई चोरी के मामले पुलिस ने युवती और युवक को पकड़ा है. युवती पीड़ित के पड़ोस में ही रहती है और उसकी रिश्तेदार है. उसने ही अपने परिचित युवक से चोरी करवाई थी.

theft in sikar
युवती ने परिचित को बुलाकर पड़ोसी के घर में करवाई थी चोरी (Photo ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 4:44 PM IST

सीकर: जीण माता थाना इलाके के खातीवास के तन में नाका की ढाणी में 25 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर चोरी के मामले में रोचक खुलासा हुआ है. चोरी की मुख्य सूत्रधार पड़ोस की युवती ही निकली. उसने अपने परिचित युवक को बुलाकर पड़ोस में चोरी करवाई थी. जिस घर में युवती ने चोरी करवाई, युवती उसकी रिश्तेदार ही है. पुलिस ने आरोपी युवती और उसके परिचित युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस उपाधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया ​कि चोरी में शामिल पड़ोसी प्रियंका चौधरी उर्फ पिंकी 24 वर्ष पुत्री झाबरमल फगेड़िया निवासी हाल नाका की ढाणी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी युवक संदीप ढाका निवासी जीवनपुरा पुलिस रिमांड पर चल रहा है. आरोपी संदीप मुंबई में मर्चेंट नेवी में काम करता है और प्रियंका के बुलावे पर चोरी करने मुंबई से आया था.

पढ़ें: नाथद्वारा में पेट्रोल पम्प पर चोरी, बाइक से पौने 4 लाख रुपए निकाल फरार हो गया नाबालिग बदमाश

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि 12 अगस्त को हुई वारदात की सूचना पुलिस को 13 अगस्त को मिली थी.सूचना मिलते ही जीण माता थाना अधिकारी मनोज यादव मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया. एएसआई कानाराम को जांच सौंपी गई. पुलिस ने घटनास्थल की सीडीआर निकलवाई थी, जिसमें एक अनजान मोबाइल नंबर पर आरोपी संदीप की लोकेशन चोरी के समय वहां पाई गई. आरोपी संदीप चोरी के तुरंत बाद फ्लाइट से मुंबई चला गया.

दोनों में होती थी बाचतीत: पुलिस की जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात के बाद भी आरोपी प्रियंका व संदीप के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी. दोनों व्हाट्सएप्प कॉल करते थे. पुलिस को शक हुआ तो नजर रखने के लिए दोनों पर मुखबिर लगा दिए. पुख्ता सुराग लगते ही पुलिस ने एक टीम आरोपी संदीप को पकड़ने के लिए मुंबई भेजी, लेकिन आरोपी संदीप फ्लाइट से वापस गांव आ गया. गांव आते ही गुरुवार को संदीप को पुलिस ने पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: बदमाशों ने बैंक को बनाया निशाना, जाली काटकर ले गए 1.70 लाख की नकदी

चोरी करने से पहले बनाई प्लानिंग: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने चोरी का प्लान पहले से ही बना रखा था. उन्हें मालूम था कि सावन में घर के मालिक सागरमल की पत्नी सोमवार को शिवजी के मंदिर जाती है और उसकी बुढ़ी मां अकेली घर पर रहती है, इसलिए उन्होंने सोमवार का दिन चोरी के लिए चुना. सागरमल की पत्नी सोमवार को जैसे ही बाहर गई. आरोपी प्रियंका ने बछड़े के खुलने का बहाना बनाकर सागरमल की मां को घर के बाहर बुला लिया. आरोपी संदीप को घर के अंदर प्रवेश करवा दिया. संदीप ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद प्रियंका के घर के रास्ते आरोपी फरार हो गया. आरोपी प्रियंका ने जेवरात अपने घर के बाड़े में प्लास्टिक की थैली में बंद करके छुपा दिए जो बाद में पुलिस ने बरामद कर लिए.

सीकर: जीण माता थाना इलाके के खातीवास के तन में नाका की ढाणी में 25 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर चोरी के मामले में रोचक खुलासा हुआ है. चोरी की मुख्य सूत्रधार पड़ोस की युवती ही निकली. उसने अपने परिचित युवक को बुलाकर पड़ोस में चोरी करवाई थी. जिस घर में युवती ने चोरी करवाई, युवती उसकी रिश्तेदार ही है. पुलिस ने आरोपी युवती और उसके परिचित युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस उपाधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया ​कि चोरी में शामिल पड़ोसी प्रियंका चौधरी उर्फ पिंकी 24 वर्ष पुत्री झाबरमल फगेड़िया निवासी हाल नाका की ढाणी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी युवक संदीप ढाका निवासी जीवनपुरा पुलिस रिमांड पर चल रहा है. आरोपी संदीप मुंबई में मर्चेंट नेवी में काम करता है और प्रियंका के बुलावे पर चोरी करने मुंबई से आया था.

पढ़ें: नाथद्वारा में पेट्रोल पम्प पर चोरी, बाइक से पौने 4 लाख रुपए निकाल फरार हो गया नाबालिग बदमाश

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि 12 अगस्त को हुई वारदात की सूचना पुलिस को 13 अगस्त को मिली थी.सूचना मिलते ही जीण माता थाना अधिकारी मनोज यादव मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया. एएसआई कानाराम को जांच सौंपी गई. पुलिस ने घटनास्थल की सीडीआर निकलवाई थी, जिसमें एक अनजान मोबाइल नंबर पर आरोपी संदीप की लोकेशन चोरी के समय वहां पाई गई. आरोपी संदीप चोरी के तुरंत बाद फ्लाइट से मुंबई चला गया.

दोनों में होती थी बाचतीत: पुलिस की जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात के बाद भी आरोपी प्रियंका व संदीप के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी. दोनों व्हाट्सएप्प कॉल करते थे. पुलिस को शक हुआ तो नजर रखने के लिए दोनों पर मुखबिर लगा दिए. पुख्ता सुराग लगते ही पुलिस ने एक टीम आरोपी संदीप को पकड़ने के लिए मुंबई भेजी, लेकिन आरोपी संदीप फ्लाइट से वापस गांव आ गया. गांव आते ही गुरुवार को संदीप को पुलिस ने पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: बदमाशों ने बैंक को बनाया निशाना, जाली काटकर ले गए 1.70 लाख की नकदी

चोरी करने से पहले बनाई प्लानिंग: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने चोरी का प्लान पहले से ही बना रखा था. उन्हें मालूम था कि सावन में घर के मालिक सागरमल की पत्नी सोमवार को शिवजी के मंदिर जाती है और उसकी बुढ़ी मां अकेली घर पर रहती है, इसलिए उन्होंने सोमवार का दिन चोरी के लिए चुना. सागरमल की पत्नी सोमवार को जैसे ही बाहर गई. आरोपी प्रियंका ने बछड़े के खुलने का बहाना बनाकर सागरमल की मां को घर के बाहर बुला लिया. आरोपी संदीप को घर के अंदर प्रवेश करवा दिया. संदीप ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद प्रियंका के घर के रास्ते आरोपी फरार हो गया. आरोपी प्रियंका ने जेवरात अपने घर के बाड़े में प्लास्टिक की थैली में बंद करके छुपा दिए जो बाद में पुलिस ने बरामद कर लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.