अलवर. राज्य के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा की रामगढ़ उपचुनाव शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में कराने के लिए अलवर पुलिस, प्रशासन व अन्य विभाग पूरी तरह से तैयार हैं. राज्य के निर्वाचन अधिकारी सोमवार को मिनी सचिवालय में उपचुनाव की तैयारी की बैठक लेने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे. मिनी सचिवालय सभागार में अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन को रामगढ़ उपचुनाव की तैयारी के बारे में डिटेल प्रेजेंटेशन दी.
रामगढ़ उपचुनाव के लिए पुलिस, प्रशासन व अन्य विभागों द्वारा की जा रही तैयारी के बारे में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन कहा कि बैठक में डिटेल विश्लेषण के बाद क्षेत्र में सभी विभाग,अलवर पुलिस व प्रशासन समन्वय तरीके से उप चुनाव कराने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा की समीक्षा के बाद ऐसा कोई पॉइंट नहीं है, जिस पर किसी तरह का कोई सीरियस इश्यू हो. उन्होंने बताया कि पुलिस व प्रशासन की ओर से दो स्थाई चेक पोस्ट पूरे चुनाव के दौरान संचालित की जाएगी, जिनका वेबकास्ट करवाया जाएगा. पुलिस और प्रशासन की ओर से वीडियो कास्टिंग की फीड पर भी टीम नजर बनाए रखेंगे.
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि अलवर जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्गों के लिए पहले से ही नवाचार किया जा रहा है, जिससे की बुजुर्गों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराई जाए. प्रशासन की ओर से ऐसे बुजुर्ग व्यक्तियों को होम वोटिंग की सुविधा भी दी जाएगी, जो किसी कारणवश मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच सकते. बैठक के दौरान अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला, रेंज आईजी अनिल कुमार, अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन साहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.