लखनऊ: वैष्णों देवी जा रहे तीर्थ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले के मामले में सरकार को गिरते हुए सुरक्षा प्रबंध के प्रति लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके कहा, सुरक्षा प्रबंधन की लापरवाही की वजह से आतंकी हमले में 10 लोगों की मारे जाने की खबर दुखद भी है और घोर निंदनीय भी है. अखिलेश यादव ने इस आतंकी हमले में मारे जाने वाले लोगों के पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता और मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है.
बता दें, कि बस में सवार तीर्थयात्री भक्ति में लीन होकर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. बस अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही थी, तभी जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार की शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी की. इस आतंकी हमले में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत होने की खबर मिली थी. इसके साथ ही 33 अन्य घायल हो गए थे.
अखिलेश यादव ने कहा, कि देश में राजनीतिक रूप से अति संवेदनशील दिन, सुरक्षा-प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुए आतंकी हमले में 10 लोगों के मारे जाने की ख़बर दुखद भी है और घोर निंदनीय भी. मृतकों में अधिकांश उप्र के हैं और बस के खाई में गिरने की वजह से कई लोग घायल भी हैं. मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने और घायलों को अच्छे-से-अच्छा उपचार देने के लिए सरकार जागे और सभी हताहतों को यथोचित मुआवजा दे.