रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे के रैंतोली के पास हुए दर्दनाक हादसे में घायल दो लोगों को रविवार को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है. चार घायलों को चिकित्सकों की सहमति पर परिजन अपने साथ हाॅयर सेंटर ले गये हैं. अब कोटेश्वर चिकित्सालय में एक घायल यात्री का उपचार चल रहा है.
बता दें शनिवार को रुद्रप्रयाग से तीन किमी पहले बदरीनाथ हाईवे पर रैंतोली के समीप टेम्पो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हुई, जबकि 12 लोग घायल हुए. गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया, जबकि सामान्य सात घायलों का उपचार कोटेश्वर अस्पताल में चल रहा था. रविवार को वंदना शर्मा, महिमा त्रिपाठी, शुभम सिंह व नमिता शर्मा के परिजन चिकित्सकों की सहमति मिलने पर इन्हें अपने साथ हाॅयर सेंटर बेहतर ईलाज के लिए ले गए, जबकि मथुरा यूपी के 22 वर्षीय लक्ष्य अग्रवाल व हल्द्वानी निवासी 24 वर्षीय शशांक बिष्ट की स्थिति को गंभीर देखते हुए इन्हें गुलाबराय मैदान से एयरलिफ्ट करते हुए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है. इसके अलावा मध्यप्रदेश निवासी अमित पुत्र मनोहर सिंह का ईलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ मनोज बड़ोनी ने बताया दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों का कोटेश्वर अस्पताल में ईलाज चल रहा था. इनमें चार घायलों को परिजन अपने साथ हाॅयर सेंटर ईलाज के लिए ले गए, जबकि दो घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट करते हुए ऋषिकेश एम्स भेजा गया. उन्होंने बताया एक व्यक्ति का ईलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर दिल्ली- यूपी के पर्यटकों का वाहन नदी में समाया, 14 लोगों की मौत, 12 घायल
ये भी पढ़ेंः नींद की झपकी ने लील ली 14 जानें, सदमे में कई परिवार, उत्तराखंड सड़क हादसे की वजह आई सामने