नई दिल्ली: देश के अधिकांश राज्यों में बढ़ते तापमान का असर दिखने लगा है. ऐसे में मौसम विभाग की खबर थोड़ी राहत देने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही दिल्ली एनसीआर में आज बादलों का डेरा रहेगा. आज हल्की बारिश होने की संभावना है. हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रहेगा और 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, फरीदाबाद में गुरुवार सुबह तापमान 23 डिग्री, गुरुग्राम में 22 डिग्री, गाजियाबाद में 22 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 22 डिग्री और नोएडा में 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में 29 से 30 मार्च को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 147 अंक दर्ज किया गया है. जबकि एनसीआर के फरीदाबाद में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक AQI स्तर 164, गुरुग्राम में 164, गाजियाबाद में 120, ग्रेटर नोएडा में 157, नोएडा में 124 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के तीन इलाकों में AQI स्तर 200 से ऊपर और 300 के बीच में दर्ज किया गया है. लोधी रोड में 264, शादीपुर में 237, एनएसआईटी द्वारका में 201 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से उपर और 200 के बीच में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बढ़ते पारे ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
अलीपुर में 120, डीटीयू में 138, आईटीओ में 130, सिरी फोर्ट में 135, मंदिर मार्ग में 128, आर के पुरम 127, पंजाबी बाग में 132, आया नगर में 136, लोधी रोड में 107, नॉर्थ कैंपस डीयू में 128, आईजीआई एयरपोर्ट में 146, नेहरू स्टेडियम में 122, नेहरू नगर में 122, द्वारका सेक्टर 8 में 197, पटपड़गंज में 157, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 120, अशोक विहार में 134, जहांगीरपुरी में 169, रोहिणी में 144, विवेक विहार में 133, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 115, नरेला में 135, ओखला फेस टू में 139, वजीरपुर में 146, नजफगढ़ में 133, बवाना में 165, श्री अरविंदो मार्ग में 128, पूसा दिल्ली में 174, मुंडका में 162, आनंद विहार में 183, दिलशाद गार्डन में 151, चांदनी चौक में 190 बुराड़ी क्रॉसिंग 133, न्यू मोती बाग में 125 अंक दर्ज किया गया है. जबकि सबसे कम AQI स्तर 96 मंदिर मार्ग में दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : मौसम: मार्च के महीने में दिल्ली वालों के छूट रहे पसीने, 25 मार्च के बाद राहत की उम्मीद