कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मनाली घूमने आए तेलंगाना के दो युवकों का सिम चोरी कर शातिर ने 5 लाख से ज्यादा का लोन ले लिया. मामले में पीड़ित युवकों ने आरोपी के खिलाफ मनाली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल को भी मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में फोन की सिम चुराकर बैंक से कर्ज लेने का मामला सामने आया है. वहीं, ठगी का शिकार हुए युवकों ने मनाली पुलिस को इस बार शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपी युवकों की शिकायत पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार तेलंगाना के रहने वाले दो युवकों ने मनाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ दिन पहले तेलंगाना के हयातनगर का रहने वाला रोहित कुमार मल्काजगिरी मनाली घूमने आया था. रोहित ओल्ड मनाली में एक हॉस्टल में रुका था. वहीं, पर तेलंगाना के रहने वाले अभिषेक कुमार और वृकेश पंडिपुत्र भी ठहरे थे.
ठगी के शिकार अभिषेक और वृकेश ने आरोप लगाया कि बीती रात को जब वो दोनों सोए हुए थे तो रोहित ने उनके मोबाइल की सिम निकाली ली. रोहित ने उनके बैंक अकाउंट का नया यूपीआई नंबर बनाया और एक बैंक से कर्ज भी ले लिया. आरोपी रोहित ने अभिषेक के नाम से तीन और वृकेश के नाम से एक लोन लिया है. जिससे जरिए उसने 5,71,791 रुपये निकाल लिए है. जिसकी जानकारी मिलने पर अभिषेक और वृकेश ने मनाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने कहा, "पुलिस टीम ने दोनों पीड़ित युवकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. शातिर रोहित का पता लगाया जा रहा है. साइबर सेल को भी इसकी जांच का जिम्मा दिया गया है".
ये भी पढ़ें: भुंतर में पुलिस ने होटल से हेरोइन के साथ 4 तस्करों को दबोचा, अन्य दो मामले में शराब के साथ पकड़े गए दो आरोपी