कोटा : गणेश उत्सव के दौरान हुई मारपीट के मामले में बदमाशों की ओर से बुधवार देर रात को एक घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. यह घटना मकबरा थाने से कुछ कदम दूरी पर स्थित एक मकान पर हुई है. फायरिंग में बेजुबान पालतू श्वान की मौत हो गई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना में उनका 16 वर्षीय किशोर बाल-बाल बचा है. गोली उसके कंधे के नजदीक से गुजर गई. देर रात अचानक हुई इस फायरिंग के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. मामला नाबालिग किशोर की लड़ाई को लेकर शुरू हुआ था, जिसमें बदला लेने के लिए यह फायरिंग की गई है.
पुराने विवाद को लेकर यह फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जांच पड़ताल के दौरान जिन भी धाराओं का अपराध बनता है, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. श्वान की मौत पर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा भी जोड़ी जाएगी. : दिलीप सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें : गणेश पंडाल में हंगामा, देखें कैसे हुई हाथापाई और तोड़ी कुर्सियां - Ganeshotsav 2024
झगड़े में एक किशोर हुआ था घायल : मामले के अनुसार मकबरा थाने से महज चंद दूरी पर रहने वाले जितेंद्र सिंह सोडा के भतीजे का झगड़ा 6 सितंबर की देर रात को कैथूनीपोल थाना इलाके में हुआ था. यह झगड़ा गणेश उत्सव के एक दिन पहले गणपति बैठाने के दौरान देर रात को हुआ था. इसमें दूसरे किशोर को चोट लगी थी, जिसपर कैथूनीपोल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इसका बदला लेने की नीयत से घायल किशोर के मामा और हिस्ट्रीशीटर संदीप सिंह सोलंकी और अन्य बदमाशों ने जितेंद्र सिंह सोडा के घर पर देर रात 11:15 बजे कई राउंड फायर किए.
जितेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पालतू डॉग की इस घटना में मौत हो गई है. उसे दो गोलियां लगी हैं. इसके साथ ही बदमाशों ने घर पर कई राउंड फायरिग भी की है, जिसके खाली खोल पुलिस ने बरामद किए हैं. जितेंद्र सिंह सोडा का यह भी कहना है कि घटनाक्रम के पहले उनके घर पर रेकी करने के लिए तीन लोग आए थे. जब उन्होंने पाया कि उनका भतीजा घर पर ही है तो फायरिंग करने के लिए पहुंच गए. उनका घर मकबरा थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर चौथ माता मंदिर के पास ही है.