उदयपुर. राजस्थान के सलूंबर में शिक्षक पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का मामले में अब हनुमान बेनीवाल ने भी सवाल उठाए हैं. दरअसल 2 दिन पहले सलूंबर में एक शिक्षक घर के बाहर बैठा था. इस दौरान उसका ही एक दोस्त धारदार हथियार लेकर पहुंचा और उसे पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय शिक्षक की मौत हो गई. इस दौरान बीच बचाव में आए शिक्षक के पिता पर भी आरोपी ने हमला कर दिया. लेकिन अब तक की पुलिस जांच में सामने आए कि दोनों लोग दोस्त थे.
हनुमान बेनीवाल ने सरकार को घेरा : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सलूंबर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र के अदवास गांव में अध्यापक शंकर लाल मेघवाल की तलवार से हत्या कर देना व उनके पिताजी डालचंद जी मेघवाल को गंभीर रूप से घायल कर देने का प्रकरण हृदय को झकझोर करने वाला है. स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों द्वारा इस परिवार को कई दिनों से धमकियां दे रहे थे और मामला पुलिस के संज्ञान में होने के बावजूद धमकियां देने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई. इस तरह आतंक फैलाकर मेघवाल समाज के एक शिक्षक की हत्या कर देना सरकार को चुनौती है. प्रकरण में पुलिस का जो रवैया है वो यह दर्शा रहा है की राजस्थान का विधानसभा सत्र चल रहा है उसके बावजूद पुलिस सरकार को गंभीरता से नही ले रही है. दिवंगत के परिजन न्याय की मांग को लेकर आंदोलित है. मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल से मांग है की इस मामले में अन्य जो भी आरोपी जांच में सामने आते हैं उन सभी की तत्काल गिरफ्तारी करके कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए व जिस तरह उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद तत्कालीन राज्य सरकार ने जो पैकेज पीड़ित परिवार को दिया उसी तर्ज पर इस दलित मेघवाल परिवार को भी पैकेज दिया जाए और पीड़ित पक्ष की सभी मांगो पर सहमति व्यक्त की जाए.
प्रदेश में सलूंबर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र के अदवास गांव में अध्यापक शंकर लाल मेघवाल की तलवार से हत्या कर देना व उनके पिताजी डालचंद जी मेघवाल को गंभीर रूप से घायल कर देने का प्रकरण हृदय को झकझोर करने वाला है, स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगो इस परिवार को…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 26, 2024
इधर, सांसद चंद्रशेखर रावण ने अदवास गांव के शिक्षक शंकर मेघवाल की हत्या पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सलूंबर में सरकारी शिक्षक की नृशंस हत्या पर शिक्षक संघ पर मौन क्यों है?
पढ़ें: धारदार हथियार से शिक्षक की हत्या, बचाने आए पिता पर भी वार - Murder In Udaipur
सांसद राजकुमार रोत ने की कार्रवाई की मांग: वहीं इस पूरे मामले को लेकर सांसद राजकुमार रोत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राजस्थान के सलूम्बर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र में शिक्षक शंकरलाल मेघवाल के घर में घूसकर दबंगों द्वारा तलवार से हत्या कर, शिक्षक के पिता का हाथ काटने जैसी निंदनीय घटना की है. डबल इंजन की सरकार में दबंगों के हौसले बुलंद है, और दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. प्रशासन सख्त कार्यवाही करें और राज्य सरकार पीड़ित परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार में दो जनों को सरकारी नौकरी दें.
जादू टोने की बात आई सामने : जादू- टोने के शक में फतेह सिंह ने शिक्षक दोस्त शंकर लाल (40) की हत्या कर दी थी. वारदात के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. शुक्रवार को पुलिस जंगल में तलाश रही थी. आरोपी बावड़ी के पास पानी पीने के लिए पहुंचा पुलिस ने उसे घेर लिया तभी उसने तलवार से अपना गला काट लिया. उदयपुर ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई.
पढ़ें: शिक्षक के हत्यारे को पकड़ने पहुंची पुलिस, आरोपी ने की खुदकुशी - Killer Dies By Suicide
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जानवर की बलि चढ़ाने के लिए तलवार मांग कर लाया था. इस के बाद आरोपी ने इसी हथियार पर धार लगवाई बाद में इस वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक अध्यापक शंकरलाल और आरोपी फतह सिंह दोनों दोस्त थे. कोरोना काल के बाद फतह सिंह को धंधे में मंदी होने से काफी नुकसान हुआ. हालांकि, उसकी स्थिति में सुधार हो, इसको लेकर शंकरलाल ने फतेह सिंह को एक भोपे से मिलवाया और कुछ टोटके बताए. लेकिन इसके बाद फतेह सिंह का धंधा बिलकुल बंद हो गया और आर्थिक स्थिति खराब हो गयी. इसके बाद उसने अहमदाबाद में नौकरी करनी शुरू की, लेकिन वहां भी सफल नहीं हुआ. लेकिन अपने दोस्त शिक्षक की उन्नति देख वह काफी गुस्से में रहने लगा और उसने इस वारदात को अंजाम दिया.