जींद : हरियाणा के जींद में नई ड्रेस पहनकर स्कूल ना आने पर छात्रा की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत सफीदों के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से की है.
नई ड्रेस पहनकर नहीं जाने पर पिटाई : जींद के मुआना गांव के प्राइमरी स्कूल की 5वीं कक्षा की छात्रा को नई ड्रेस पहनकर ना आने पर टीचर ने पिटाई कर दी है. छात्रा ने पिटाई की जानकारी घरवालों को दी जिसके बाद परिजनों ने टीचर की शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से कर दी है. हालांकि बीईओ सुरेश मलिक का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा परिजनों के साथ मामला सुलझा लिया गया है. जबकि परिजनों का कहना है कि उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई है और ना ही उनके पास कोई आया और ना ही उन्हें बुलाया गया है.
बच्ची के पिता की हो चुकी है मौत : पीड़ित छात्रा की मां का कहना कि स्कूल में कुछ समय पहले ही ड्रेस चेंज की गई थी. करीब 2 महीने पहले उसके पति की मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं रहा और वो भी काफी समय से बीमार है और ठीक से चलने फिरने की हालत में नहीं है. पति की मौत के बाद से सारा परिवार गहरे सदमे में है और आर्थिक हालात ठीक नहीं है. इस बीच स्कूल ने नई ड्रेस लागू कर दी और वो वक्त पर नई ड्रेस को नहीं सिलवा पाई. ऐसे में उनकी बेटी पुरानी ड्रेस पहनकर ही स्कूल जा रही थी. स्कूल में उनकी बेटी को लगातार परेशान किया जा रहा था. पिछले चार दिन से उनकी बेटी को क्लास में ड्रेस को लेकर पिटाई की जा रही थी. पांचवें दिन बेटी ने घर आकर रोते-रोते सारी बातें उन्हें बताई. बेटी की शिकायत के बाद उन्होंने अपने जेठ के लड़के को स्कूल भेजा और स्कूल प्रशासन ने बातचीत करने के बजाय उसके साथ भी बदसलूकी की.
मासूम बच्ची को किया जा रहा प्रताड़ित : पीड़ित बच्ची की मां का कहना है कि स्कूल प्रशासन उनकी मजबूरी को समझने के लिए कतई तैयार नहीं है और उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. स्कूल का प्रशासन इस बारे में बातचीत को भी तैयार नहीं है. ऐसे में उन्होंने सफीदों के बीईओ को इस बारे में शिकायत की है, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित बच्ची की मां के मुताबिक अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वे इस मामले में एसडीएम सफीदों, उपायुक्त जींद, पुलिस अधीक्षक जींद, जिला शिक्षा अधिकारी और हरियाणा के शिक्षा मंत्री से भी मिलेंगी. अब सवाल है कि नई ड्रेस के नाम पर मासूम बच्ची की पिटाई करने वाले टीचर पर कब एक्शन होता है. आखिरकार हरियाणा में स्कूल की मनमानियों पर कब रोक लगेगी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : IPS ऑफिसर बताकर Instagram पर दोस्ती, होटल में रेप के बाद खेलता रहा "ब्लैकमेलिंग" का गंदा खेल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में जमकर बरसेंगे बादल, 3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी
ये भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस MLA पर ED रेड में बड़ा खुलासा, 1.42 करोड़ रुपए जब्त, 32 बेनामी फ्लैट और जमीनें मिली