नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्यूबरकुलोसिस एंड रेस्पिरेटरी डिजीज (टीबी अस्पताल) ने 100 दिन का विशेष अभियान "टीबी मुक्त भारत" में हिस्सा लिया. इस अभियान का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा से किया. यह अभियान 8 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 17 मार्च 2025 तक चलेगा.इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने टीबी चैम्पियन को सम्मानित भी किया.
100 दिन के कार्यक्रम में 347 जिलों पर फोकस : जेपी नड्डा ने कहा, "आज हमने टीबी मुक्त अभियान की शुरुआत हरियाणा से की हैं. ये 100 दिन का कार्यक्रम है जिसके तहत 347 जिलों जहां टीबी का प्रकोप ज्यादा है वहां फोकस किया जाएगा. टेस्ट, ट्रीटमेंट से लेकर अन्य जरूरी चीजों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा. टीबी मुक्त भारत अभियान के 100 दिन मील का पत्थर साबित होंगे."
डॉक्टरों की टीमें टीबी के लक्षणों का करेंगी निदान : इस अभियान के तहत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में डॉक्टरों की टीमें लोगों के टीबी के लक्षणों का निदान करेंगी. जिन लोगों में टीबी के लक्षण पाए जाएंगे, उनका इलाज किया जाएगा. भारत सरकार द्वारा लॉन्च किए गए इस 100 दिन के अभियान में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तत्वावधान में काम किया जाएगा.
टीबी के खिलाफ यह बहुत महत्वपूर्ण अभियान -बिधूड़ी : बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इस अवसर पर कहा, "टीबी के खिलाफ यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लोगों को जागरूक करेगा और इलाज की सुविधाएं पहुंचाएगा. हमें मिलकर इस बीमारी को हराना है."
अभियान के तहत समय पर इलाज सुनिश्चित करेंगे : टीबी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. मनप्रीत भल्ला ने कहा, "टीबी एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसका सही समय पर इलाज संभव है. इस अभियान के तहत हम लोगों को जागरूक करेंगे और उनका समय पर इलाज सुनिश्चित करेंगे.
अभियान टीबी उन्मूलन के राष्ट्रीय रणनीतिक योजना का हिस्सा : यह अभियान 2017-2025 तक टीबी उन्मूलन के राष्ट्रीय रणनीतिक योजना का हिस्सा है, जिसके तहत पूरे देश में टीबी के मामलों में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली में इस अभियान के परिणामों से उम्मीद की जा रही है कि टीबी के मामलों में कमी आएगी और टीबी मुक्त भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें :
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जागरूकता रैली का आयोजन नोएडा में नशे के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', पुलिस की 100 टीमों का 700 जगहों पर दबिश |