ETV Bharat / state

दिल्ली में जल संकट के बीच टैंकर माफिया की मनमानी, 600 वाले टैंकर के वसूल रहे 1000-2000 रुपए - Tanker mafia flourishing in Delhi - TANKER MAFIA FLOURISHING IN DELHI

Tanker mafia flourishing in Delhi: दिल्ली में टैंकर माफिया धडल्ले से कारोबार कर रहे. दिल्ली के सत्ता गलियारे से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक टैंकर माफिया का मुद्दा गूंज रहा है. बावजूद लोगों का कहना है कि टैंकर माफिया 600 वाले टैंकर के 1000-2000 रुपये वसूल रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 13, 2024, 2:05 PM IST

दिल्ली में टैंकर माफिया धडल्ले से कारोबार कर रहे. (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के आया नगर और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग पानी संकट से जूझ रहे हैं. यहां कुछ ब्लॉक तो ऐसे हैं, जहां कई-कई दिनों तक पानी नहीं आता है. बस्ती के लोग पूरी तरह पानी के टैंकर पर निर्भर हैं. सरकारी टैंकर कम संख्या में आते हैं, जिससे लोग प्राइवेट टैंकर से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. टैंकर वालों ने भी पानी के दाम बढ़ा दिए हैं जो पानी पहले 600 में मिलता था अब उन्होंने भी रेट बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दिए हैं.

टैंकर वाले मनमर्जी दाम वसूल रहे हैं...

आया नगर जेड ब्लॉक की रहने वाली सीमा द्विवेदी ने बताया कि, "नल में पानी आने का कोई समय नहीं है. यहां 24 घंटे में केवल एक बार पानी आता है वह भी 10 से 15 मिनट के लिए. मैं रात-रात भर पानी भरने के लिए जागती हूं. जो पानी आता है वो काफी नहीं पड़ता. मजबूरी में हमें प्राइवेट टैंकर मंगवाना पड़ता है. प्राइवेट टैंकर वालों ने भी रेट बढ़ा दिए हैं पहले 500-600 रुपए का टैंकर आता था अब 1000 रुपए हो गया है, जिसमे लगभग 4000 लीटर पानी आता है.

आया नगर फेस 5 में रहने वाली विनीता का कहना है कि, "हमारे यहां पानी की बहुत जायदा समस्या है. पानी की किल्लत से हम परेशान हैं और प्राइवेट टैंकर मंगा-मंगाकर थक चुके हैं. दिल्ली जल बोर्ड का पानी कभी कभी आता है वो भी हम से पैसे लेकर जाते हैं. नल से यहां बिलकुल भी पानी नहीं आता. प्राइवेट टैंकर वालों की मन मानी चल रही है."

प्रेम कांति नाम की महिला ने बताया की दो-दो हजार रुपए का एक पानी टैंकर आता है. इतनी गर्मी में बहुत परेशानी हो रही है हम सब किरायेदार मिलकर पानी मंगाते हैं नल से बिल्कुल भी पानी नहीं आता है. प्राइवेट टैंकारों से गुजारा चला रहे है.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में जल्द दूर होगा जल संकट, साल के आख‍िरी में म‍िलेगा एक और नया वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट

वहीं, इस समस्या पर रोहिणी विधानसभा से बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा की, "दिल्ली सरकार टैंकर माफिया से मिलकर खुद पानी की चोरी करवा रही है. टैंकर माफिया दिल्ली की जनता के हक का पानी चोरी कर गरीब लोगों को दोगने तीन गुने पैसे पर दे रहे हैं. एक तरफ लोग पानी की कमी से त्राहि त्राहि कर रही है वहीं इस मौके पर आम आदमी पार्टी भी राजनीतिक रोटियां सेक रहे है.

यह भी पढ़ें- 'LG साहब ने नहीं दी कोई गाली, सफेद झूठ का क‍िया पर्दाफाश', आत‍िशी के आरोपों पर एलजी ऑफ‍िस का जवाब

दिल्ली में टैंकर माफिया धडल्ले से कारोबार कर रहे. (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के आया नगर और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग पानी संकट से जूझ रहे हैं. यहां कुछ ब्लॉक तो ऐसे हैं, जहां कई-कई दिनों तक पानी नहीं आता है. बस्ती के लोग पूरी तरह पानी के टैंकर पर निर्भर हैं. सरकारी टैंकर कम संख्या में आते हैं, जिससे लोग प्राइवेट टैंकर से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. टैंकर वालों ने भी पानी के दाम बढ़ा दिए हैं जो पानी पहले 600 में मिलता था अब उन्होंने भी रेट बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दिए हैं.

टैंकर वाले मनमर्जी दाम वसूल रहे हैं...

आया नगर जेड ब्लॉक की रहने वाली सीमा द्विवेदी ने बताया कि, "नल में पानी आने का कोई समय नहीं है. यहां 24 घंटे में केवल एक बार पानी आता है वह भी 10 से 15 मिनट के लिए. मैं रात-रात भर पानी भरने के लिए जागती हूं. जो पानी आता है वो काफी नहीं पड़ता. मजबूरी में हमें प्राइवेट टैंकर मंगवाना पड़ता है. प्राइवेट टैंकर वालों ने भी रेट बढ़ा दिए हैं पहले 500-600 रुपए का टैंकर आता था अब 1000 रुपए हो गया है, जिसमे लगभग 4000 लीटर पानी आता है.

आया नगर फेस 5 में रहने वाली विनीता का कहना है कि, "हमारे यहां पानी की बहुत जायदा समस्या है. पानी की किल्लत से हम परेशान हैं और प्राइवेट टैंकर मंगा-मंगाकर थक चुके हैं. दिल्ली जल बोर्ड का पानी कभी कभी आता है वो भी हम से पैसे लेकर जाते हैं. नल से यहां बिलकुल भी पानी नहीं आता. प्राइवेट टैंकर वालों की मन मानी चल रही है."

प्रेम कांति नाम की महिला ने बताया की दो-दो हजार रुपए का एक पानी टैंकर आता है. इतनी गर्मी में बहुत परेशानी हो रही है हम सब किरायेदार मिलकर पानी मंगाते हैं नल से बिल्कुल भी पानी नहीं आता है. प्राइवेट टैंकारों से गुजारा चला रहे है.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में जल्द दूर होगा जल संकट, साल के आख‍िरी में म‍िलेगा एक और नया वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट

वहीं, इस समस्या पर रोहिणी विधानसभा से बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा की, "दिल्ली सरकार टैंकर माफिया से मिलकर खुद पानी की चोरी करवा रही है. टैंकर माफिया दिल्ली की जनता के हक का पानी चोरी कर गरीब लोगों को दोगने तीन गुने पैसे पर दे रहे हैं. एक तरफ लोग पानी की कमी से त्राहि त्राहि कर रही है वहीं इस मौके पर आम आदमी पार्टी भी राजनीतिक रोटियां सेक रहे है.

यह भी पढ़ें- 'LG साहब ने नहीं दी कोई गाली, सफेद झूठ का क‍िया पर्दाफाश', आत‍िशी के आरोपों पर एलजी ऑफ‍िस का जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.