ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली की सड़कों की चली बात तो लिया हेमा मालिनी का नाम, भड़कीं स्वाति मालीवाल, केजरीवाल से कर दी ये मांग - OFFENSIVE REMARKS AGAINST WOMAN

-आप विधायक के बयान पर स्वाति मालीवाल ने जताई आपत्ति -कहा 'ऐसी घटिया सोच की समाज में कोई जगह नहीं'

'सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे': आप विधायक का आपत्तिजनक बयान
'सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे': आप विधायक का आपत्तिजनक बयान (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: AAP की राज्य सभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान के एक वीडियो पर आपत्ति जताई है. दरअसल वीडियो में उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान ने उत्तम नगर की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी से की थी.

स्वाति मालिवाल की निंदाः स्वाति मालिवाल ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान ने सड़कों की तुलना हेमा मालिनी से की.. इस महिला विरोधी बात की जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने लिखा कि ये आदमी पूरे दस साल सोता रहा है, जिसके चलते उत्तम नगर की सड़कें टूटी-फूटी पड़ी हैं. आज भी काम न करके, सिर्फ अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा, "महिलाओं को वस्तु समझने वाली ऐसी घटिया सोच की समाज में कोई जगह नहीं है. अरविंद केजरीवाल से अपील है कि इस महिला विरोधी सोच के व्यक्ति पर तुरंत एक्शन लें".

बता दें कि सांसद स्वाति मालीवाल लगातार अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरे में ले रही हैं. बीते 2 नवंबर को उन्होंने द्वारका इलाके से बोतल में भरकर लाया गया गंदा पानी सीएम आतिशी के घर के बाहर फेंक दिया था. इससे पहले 30 सितंबर को उन्होंने पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मेयर शैली ओबेरॉय को आड़े हाथों लिया था. साथ ही दो बार किराड़ी विधानसभा क्षेत्र का भी औचक निरक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने किराड़ी के विधायक ऋतुराज झा और मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधा था.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: AAP की राज्य सभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान के एक वीडियो पर आपत्ति जताई है. दरअसल वीडियो में उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान ने उत्तम नगर की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी से की थी.

स्वाति मालिवाल की निंदाः स्वाति मालिवाल ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान ने सड़कों की तुलना हेमा मालिनी से की.. इस महिला विरोधी बात की जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने लिखा कि ये आदमी पूरे दस साल सोता रहा है, जिसके चलते उत्तम नगर की सड़कें टूटी-फूटी पड़ी हैं. आज भी काम न करके, सिर्फ अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा, "महिलाओं को वस्तु समझने वाली ऐसी घटिया सोच की समाज में कोई जगह नहीं है. अरविंद केजरीवाल से अपील है कि इस महिला विरोधी सोच के व्यक्ति पर तुरंत एक्शन लें".

बता दें कि सांसद स्वाति मालीवाल लगातार अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरे में ले रही हैं. बीते 2 नवंबर को उन्होंने द्वारका इलाके से बोतल में भरकर लाया गया गंदा पानी सीएम आतिशी के घर के बाहर फेंक दिया था. इससे पहले 30 सितंबर को उन्होंने पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मेयर शैली ओबेरॉय को आड़े हाथों लिया था. साथ ही दो बार किराड़ी विधानसभा क्षेत्र का भी औचक निरक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने किराड़ी के विधायक ऋतुराज झा और मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधा था.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 4, 2024, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.