नई दिल्ली : स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और अभद्रता मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनके बयान को झूठा करार दिया है. साथ ही भाजपा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने की साजिश का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार शाम मीडिया से बात करते हुए कहा कि FIR में दर्ज सभी बातें झूठी है. वह बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास पहुंचीं थीं. उनका इरादा अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाना था.
वहीं, AAP के आरोपों का स्वाति मालीवाल ने जवाब दिया है. उन्होंने अपने X पर लिखा है कि गुंडा ने पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज खोलूंगा. इसके साथ ही मालीवाल ने अपने X हैंडल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर को हटा दिया है. ब्लैक कर दिया है.
केजरीवाल के बाहर आने से बीजेपी परेशान हैः आतिशी ने कहा कि मालीवाल ने आरोप लगाया है कि उन पर बेरहमी से हमला किया गया, जबकि आज सामने आया वीडियो बिल्कुल अलग हकीकत दिखाता है. वीडियो में दिखाया गया है कि स्वाति मालीवाल बिभव कुमार को धमकी दे रही हैं. उनके द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. आतिशी ने कहा कि जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं, तब से बीजेपी लगातार परेशान है. स्वाति मालीवाल बिना अपॉइंटमेंट लिए मुख्यमंत्री आवास पर क्यों पहुंची. इनका इरादा था कि मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने का, लेकिन अरविंद केजरीवाल उस समय अपने आवास पर मौजूद नहीं थे, जिससे वे बच गए.
स्वाति का जवाब पढ़िए...
"पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा". -स्वाति मालीवाल, AAP सांसद
ये भी पढ़ें : CM हाउस में हुई घटना का सामने आया वीडियो, स्वाति मालीवाल बोलीं- 'राजनीतिक हिटमैन' खुद को बचाने की कोशिश कर रहा
वीडियो ने मालीवाल को एक्सपोज कियाः आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर आरोप लगाए. लेकिन आज मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह आराम से ड्राइंग रूम में बैठी है और वह पुलिसकर्मियों से ऊंची आवाज में बात कर रही है. बिभव कुमार, जिस पर उन्होंने आरोप लगाया है, उन्हें धमका रही है और गलत अपशब्दों का प्रयोग कर रही है.
इस दौरान उनके कपड़े फटे हुए नहीं है. किसी प्रकार से उनके सिर पर चोट नजर नहीं आ रही है. इस दौरान सिर्फ एक चीज दिख रही है कि वह पुलिस को कैसे धमका रही है. इस वीडियो के जरिए स्वाति मालीवाल का झूठ पूरे देश के सामने उजागर हो गया है.
ये भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल ने धारा 164 के तहत दर्ज कराया बयान, जानें कब और किन परिस्थितियों में होता है इसका इस्तेमाल?