ETV Bharat / state

दिल्ली एम्स में हुई स्वामी रामभद्राचार्य के हार्ट की सर्जरी, जल्द मिल सकती है छुट्टी - स्वामी रामभद्राचार्य

Swami Rabhracharya heart surgery done: जगद्गुरु रामभद्राचार्य को इलाज के लिए हाल ही में दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. अब जानकारी मिली है कि उनके हार्ट की सफल सर्जरी हो गई है.

Swami Rabhracharya
Swami Rabhracharya
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2024, 6:52 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स में भर्ती तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य की सर्जरी कर उनके हार्ट का वॉल्व बदल दिया गया है. कहा जा रहा है कि दो-चार दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. उन्हें बीते बुधवार एम्स में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज एम्स कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. अंबुज राय और और कार्डियोथोरेसिक सर्जरी के डॉ.शिव चौधरी के नेतृत्व में चल रहा है.

इससे पहले भी वर्ष 2017 में सर्जरी कर उनके हार्ट का एक वॉल्व दिल्ली एम्स में ही बदला गया था. उस समय उनकी बाईपास सर्जरी डॉ. शिव चौधरी ने ही की थी. स्वामी रामभद्राचार्य एम्स में पहले भी फॉलोअप के लिए आते रहे हैं. उधर केंद्र सरकार ने उन्हें साहित्य क्षेत्र के बड़े पुरस्कार ज्ञानपीठ से सम्मानित करने की भी घोषणा कर दी है. इससे पहले उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार का ऐलान: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य और गुलजार को मिलेगा सम्मान

जानकारी के लिए बता दें कि वह संस्कृत भाषा के विद्वान हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में रामकथा का वाचन करते समय उनकी तबीयत बिगड़ी गई थी. शुरू में उन्हें सर्दी लगने की वजह से खांसी और जुकाम की शिकायत थी, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. उनकी तबियत बिगड़ने के बाद कथा को उनके शिष्यों ने पूरा किया था. इसके बाद उन्हें तुरंत आगरा ले जाया गया था, जहा से एयरलिफ्ट करके उन्हें देहरादून स्थित सिनर्जी अस्पताल में लाया गया था. फिर उन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-स्वामी रामभद्राचार्य को देहरादून के अस्पताल से दिल्ली एम्स में किया गया भर्ती

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स में भर्ती तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य की सर्जरी कर उनके हार्ट का वॉल्व बदल दिया गया है. कहा जा रहा है कि दो-चार दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. उन्हें बीते बुधवार एम्स में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज एम्स कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. अंबुज राय और और कार्डियोथोरेसिक सर्जरी के डॉ.शिव चौधरी के नेतृत्व में चल रहा है.

इससे पहले भी वर्ष 2017 में सर्जरी कर उनके हार्ट का एक वॉल्व दिल्ली एम्स में ही बदला गया था. उस समय उनकी बाईपास सर्जरी डॉ. शिव चौधरी ने ही की थी. स्वामी रामभद्राचार्य एम्स में पहले भी फॉलोअप के लिए आते रहे हैं. उधर केंद्र सरकार ने उन्हें साहित्य क्षेत्र के बड़े पुरस्कार ज्ञानपीठ से सम्मानित करने की भी घोषणा कर दी है. इससे पहले उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार का ऐलान: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य और गुलजार को मिलेगा सम्मान

जानकारी के लिए बता दें कि वह संस्कृत भाषा के विद्वान हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में रामकथा का वाचन करते समय उनकी तबीयत बिगड़ी गई थी. शुरू में उन्हें सर्दी लगने की वजह से खांसी और जुकाम की शिकायत थी, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. उनकी तबियत बिगड़ने के बाद कथा को उनके शिष्यों ने पूरा किया था. इसके बाद उन्हें तुरंत आगरा ले जाया गया था, जहा से एयरलिफ्ट करके उन्हें देहरादून स्थित सिनर्जी अस्पताल में लाया गया था. फिर उन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-स्वामी रामभद्राचार्य को देहरादून के अस्पताल से दिल्ली एम्स में किया गया भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.