ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य का सियासी वार; कहा- मोदी, योगी और मोहन भागवत के डीएनए की जांच हो - SWAMI PRASAD MAURYA IN RAEBARELI

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- मुख्यमंत्री योगी के अधिकारी और कर्मचारी करप्शन के सहारे गुंडे, माफिया और अराजक तत्वों को अपनी शरण दे रहे हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 2:34 PM IST

रायबरेली: जिले में तीन दिन पूर्व विवाह के दौरान दो पक्षों में विवाद में एक युवक की मौत हो गई थी. उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसको लेकर आरएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पीड़ित परिवार के परिजनों को सांत्वना देने के लिए शुक्रवार को रायबरेली पहुंचे.

इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेश की पुलिस पर जमकर हमला बोला. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस तरीके से गुंडे माफियाओं ने विवाह के दौरान शैलेंद्र मौर्य की पीट-पीट कर हत्या कर दी. अभी तक योगी की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं किया है. इस भ्रष्ट सरकार में पुलिस और अधिकारी पूरी तरीके से गुंडे और माफियाओं को बचाने का काम कर रहे हैं.

बता दें कि हाल में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के डीएनए की जांच की बात कही थी. इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि डीएनए की जांच तो सबसे पहले योगी, मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की होनी चाहिए. जिस तरीके से भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा बड़बोलेपन भाषा का प्रयोग करना यह अज्ञानता को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही करप्शन की दूर करने की बात कहते हैं, लेकिन उनके मातहत अधिकारी और कर्मचारी इसी करप्शन के सहारे गुंडे, माफिया और अराजक तत्वों को अपनी शरण दे रहे हैं.

रायबरेली: जिले में तीन दिन पूर्व विवाह के दौरान दो पक्षों में विवाद में एक युवक की मौत हो गई थी. उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसको लेकर आरएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पीड़ित परिवार के परिजनों को सांत्वना देने के लिए शुक्रवार को रायबरेली पहुंचे.

इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेश की पुलिस पर जमकर हमला बोला. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस तरीके से गुंडे माफियाओं ने विवाह के दौरान शैलेंद्र मौर्य की पीट-पीट कर हत्या कर दी. अभी तक योगी की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं किया है. इस भ्रष्ट सरकार में पुलिस और अधिकारी पूरी तरीके से गुंडे और माफियाओं को बचाने का काम कर रहे हैं.

बता दें कि हाल में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के डीएनए की जांच की बात कही थी. इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि डीएनए की जांच तो सबसे पहले योगी, मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की होनी चाहिए. जिस तरीके से भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा बड़बोलेपन भाषा का प्रयोग करना यह अज्ञानता को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही करप्शन की दूर करने की बात कहते हैं, लेकिन उनके मातहत अधिकारी और कर्मचारी इसी करप्शन के सहारे गुंडे, माफिया और अराजक तत्वों को अपनी शरण दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, महंत रविंद्र पुरी ने कहा- साधु संतों का किया अपमान

यह भी पढ़ें: अमेठी हत्याकांड: विधायक मनोज पांडे पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, बोले- पिता को सीएम से मिलवाने में दिखाई संवेदनहीनता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.