ETV Bharat / state

मैनपाट में ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र, स्कूली बहनों ने भेजी फौजी भाइयों को राखियां और गांव की मिट्टी - Mainpat girls sent Rakhi to soldier

मैनपाट की बच्चियों ने जवानों को राखियां भेजी है. ताकि देश की सुरक्षा पर तैनात जवानों को त्यौहार के दिन घर की कमी महसूस न हो. साथ ही बहन का प्यार सरहद पर भी मिले.

Surguja Mainpat School girls sent Rakhis
मैनपाट की बच्चियों ने जवानों को भेजी राखियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 4, 2024, 5:45 PM IST

सरगुजा: सरगुजा जिले के मैनपाट में स्कूली बच्चियों ने देश के जवानों को राखी भेजी है. इन बच्चियों ने राखी के साथ गांव की मिट्टी भी लिफाफे में भेजी है. ताकि जवानों को अपनेपन का अहसास हो. वहीं, पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा है कि स्कूल की बच्चियों ने जवान भाईयों के लिए राखी भेजी है.

मैनपाट की राखियां जवानों के नाम : इस बारे में मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शाही ने कहा कि, "ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र अंतर्गत विकासखण्ड के विद्यालय छात्र-छात्राएं अपनी इकच्छानुसार "रक्षक अग्निवीर भारतीय सैनिकों" को लिफाफा में राखी और खुद का लिखा हुआ एक पत्र, तिलक के लिए गांव की एक चुटकी मिट्टी भेजा है. सभी विद्यालयों से लिफाफा मिला है, जिसे उच्च कार्यालय में जमा भी कराया जा रहा है. देश के सैनिको के सम्मान में यह अभियान पूरे विकासखण्ड में चलाया जा रहा है. बॉर्डर में दिन-रात विपरीत परिस्थियों में खड़े होकर जवान हमारी रक्षा करते हैं. इसलिए जवानों को राखी के दिन बहन की कमी महसूस न हो, मैनपाट की बच्चियों ने उनको गांव की मिट्टी के साथ राखी भेजा है."

बता दें कि राखी के दिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि जवानों की कलाई खाली रह जाती है. इसलिए पूरे देश से महिलाएं और बच्चियां जवानों के लिए राखियां भेज रही है. इस बीच सरगुजा जिले के मैनपाट की बच्चियों ने राखी और गांव की मिट्टी जवानों के लिए लिफाफे में भरकर भेजा है, ताकि जवानों को त्यौहार में घर की कमी महसूस न हो.

मिलेट्स की राखियों से सरगुजा से झारखंड तक बाजार गुलजार, हो रही बंपर आमदनी, वोकल फॉर लोकल को मिला बढ़ावा - millets Rakhis in Surguja
छत्तीसगढ़ की बहनों ने वीर जवानों को राखी के साथ भेजी आंगन की मिट्टी, ताकि घर की याद न आए - Dhamtari Sisters Rakhi for Soldier
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, किस समय भाई को बांधें राखी तो नहीं लगेगा भद्रा, जानिए - Shubh Muhurta of Rakhi 2024

सरगुजा: सरगुजा जिले के मैनपाट में स्कूली बच्चियों ने देश के जवानों को राखी भेजी है. इन बच्चियों ने राखी के साथ गांव की मिट्टी भी लिफाफे में भेजी है. ताकि जवानों को अपनेपन का अहसास हो. वहीं, पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा है कि स्कूल की बच्चियों ने जवान भाईयों के लिए राखी भेजी है.

मैनपाट की राखियां जवानों के नाम : इस बारे में मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शाही ने कहा कि, "ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र अंतर्गत विकासखण्ड के विद्यालय छात्र-छात्राएं अपनी इकच्छानुसार "रक्षक अग्निवीर भारतीय सैनिकों" को लिफाफा में राखी और खुद का लिखा हुआ एक पत्र, तिलक के लिए गांव की एक चुटकी मिट्टी भेजा है. सभी विद्यालयों से लिफाफा मिला है, जिसे उच्च कार्यालय में जमा भी कराया जा रहा है. देश के सैनिको के सम्मान में यह अभियान पूरे विकासखण्ड में चलाया जा रहा है. बॉर्डर में दिन-रात विपरीत परिस्थियों में खड़े होकर जवान हमारी रक्षा करते हैं. इसलिए जवानों को राखी के दिन बहन की कमी महसूस न हो, मैनपाट की बच्चियों ने उनको गांव की मिट्टी के साथ राखी भेजा है."

बता दें कि राखी के दिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि जवानों की कलाई खाली रह जाती है. इसलिए पूरे देश से महिलाएं और बच्चियां जवानों के लिए राखियां भेज रही है. इस बीच सरगुजा जिले के मैनपाट की बच्चियों ने राखी और गांव की मिट्टी जवानों के लिए लिफाफे में भरकर भेजा है, ताकि जवानों को त्यौहार में घर की कमी महसूस न हो.

मिलेट्स की राखियों से सरगुजा से झारखंड तक बाजार गुलजार, हो रही बंपर आमदनी, वोकल फॉर लोकल को मिला बढ़ावा - millets Rakhis in Surguja
छत्तीसगढ़ की बहनों ने वीर जवानों को राखी के साथ भेजी आंगन की मिट्टी, ताकि घर की याद न आए - Dhamtari Sisters Rakhi for Soldier
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, किस समय भाई को बांधें राखी तो नहीं लगेगा भद्रा, जानिए - Shubh Muhurta of Rakhi 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.