सरगुजा : सरगुजा लोकसभा चुनाव को लेकर अंबिकापुर शहर में पीएम मोदी की आमसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में होने वाली है. लेकिन पीएम के दौरे को लेकर शहर के एकमात्र सुसज्जित गांधी स्टेडियम में हेलीपैड निर्माण कार्य विवादों में आ गया है.
स्टेडियम में हेलीपैड बनाने से विवाद: आरोप है कि जिला प्रशासन ने नगर निगम अंबिकापुर की निर्वाचित बॉडी को बिना कोई सूचना दिए रात के समय हेलीपैड का निर्माण बीच मैदान में शुरू कर दिया. हेलीपैड निर्माण के लिए हरी घास समाप्त कर दी गई और स्टेडियम के स्वरुप को भी बदला गया है. इसे लेकर अब अंबिकापुर निगम सरकार ने अपनी आपत्ति जताई है. जनता की ओर से मिल रही प्रतिक्रियाओं के बाद कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
काम रोकने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: अंबिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा, "निगम में एक निर्वाचित बॉडी है, लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं दी गई. रात से ही लोगों के फोन आ रहे थे और जब हमने निगम अधिकारियों से बात की तो उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं थी. आज सुबह जब तक हम गांधी स्टेडियम पहुंचे तो हेलीपैड आधा बन चुका था, इसलिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. अंबिकापुर निगम सरकार का कहना है कि शहर में एक मात्र खेल मैदान था, जबकि पीएम के हेलीकॉप्टर शहर में अन्य स्थानों पर भी उतरवाए जा सकते थे.
"हम पीएम के कार्यक्रम का विरोध नहीं करते हैं. लेकिन निगम आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और इस तरह गांधी स्टेडियम में बदलाव करने से इसके सुधार में निगम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा." - अजय तिर्की, महापौर, अंबिकापुर
सिंहदेव ने हेलीपैड निर्माण रोकने की मांग: अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम का स्वरुप बदलकर कांक्रीट हेलीपैड बनाने को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कलेक्टर को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा, "मैं अंबिकापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं, लेकिन गांधी स्टेडियम का उपयोग और हेलीपैड बनाए जाने के पक्ष में नहीं हूं. पहले से पुलिस लाइन और पीजी कॉलेज में हेलीपैड बने हुए हैं और ज्यादा असुविधा ना हो तो दरिमा हवाई पट्टी भी नजदीक है." सिंहदेव ने खिलाड़ियों, खेल संघों, आम नागरिकों की ओर से हेलीपेड का निर्माण रोकने और अन्य स्थान पर हैलीपैड निर्माण कराने का आग्रह कलेक्टर से किया है.
"शहर का एकमात्र खेल गतिविधियों का केंद्र, जहां सुबह शाम खिलाड़ियों के साथ ही युवा और गणमान्य नागरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से वॉकिंग करने के लिए आते है. ऐसे में खेल मैदान को राजनैतिक कार्यक्रम के लिए बर्बाद ना करें. हेलीपेड का निर्माण अन्य स्थानों पर भी किया जा सकता है." - टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता
"सुरक्षागत कारणों से किया गया चयन": पीएम के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन गांधी स्टेडियम में तेजी से हेलीपैड बनाने का काम चल रहा है. गांधी स्टेडियम में चल रहे हेलीपैड निर्माण व मैदान का स्वरूप बदलने को लेकर शुरू हुए विरोध के बाद जिला प्रशासन ने अपना पक्ष रखा है. प्रशासन ने सुरक्षागत कारणों से हेलीपैड का निर्माण गांधी स्टेडियम में कराए जाने की बात कही है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना और जिले के आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है.
"प्रधानमंत्री के आगमन में उच्च सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्धारित नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य होता है. निर्धारित प्रोटोकॉल और उच्च सुरक्षा व्यवस्था के मानकों पर केवल गांधी स्टेडियम स्थल उचित पाए जाने पर उसका चयन किया गया है. इन्हीं नियमों के अनुरूप गांधी स्टेडियम में हेलीपैड तैयार किया जा रहा है. 25 अप्रैल को ही मैदान को प्रशासन द्वारा पूर्ववत अवस्था में कर दिया जायेगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया है." - विलास भोस्कर, कलेक्टर, अंबिकापुर
बुधवार को आयोजित है पीएम की आमसभा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित आमसभा में शामिल होंगे. पीएम के आगमन को लेकर भाजपा बड़े पैमाने पर तैयारियां करा रही है. पीएम के हेलीकॉप्टर को लैंड कराने के लिए शहर के गांधी स्टेडियम में हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. पीएम के हेलीकॉप्टर समेत उनके साथ चलने वाले दो अन्य हेलीकॉप्टर की लैंडिंग गांधी स्टेडियम में कराई जाएगी.
नागरिकों के लिए गांधी स्टेडियम को किया बंद: पीएम के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों के लिए गांधी स्टेडियम को बंद कर दिया है. शहर के बीच गांधी स्टेडियम ही एक ऐसा स्थान है जहां शहर के लोग अपना समय व्यतीत करते है. गांधी स्टेडियम के ग्राउंड में क्रिकेट के साथ ही फुटबॉल मैच के आयोजन कराए जाते है. इस परिसर में अन्य खेल भी होते हैं और सभी खेल गतिविधियों से जुड़े बच्चे यहीं सारी एस्सरसाइज करते हैं. सुबह शाम हजारों की संख्या में लोग इस परिसर में टहलने आते हैं. लेकिन शनिवार की सुबह से खिलाडिंयों और आम नागरिकों को गांधी स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया गया.