नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में पार्टी में प्रचार-प्रसार की कमान संभाल ली है. सुनीता केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में रोड शो किया. वो AAP की रैलियों का प्रमुख चेहरा बनी हुई हैं. उन्होंने AAP के दक्षिणी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में देवली में रोड शो किया. इस मेगा रोड शो के जरिए सुनीता केजरीवाल ने सहीराम पहलवान के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की.
रोड शो के दौरान सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली में किए गए अरविंद केजरीवाल के कामों को भी गिनाया. इस दौरान AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने हाथ जोड़कर लोगों से वोट देने की अपील की. रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए. सुनीता केजरीवाल ने हाथ हिलाकर महिलाओं का अभिवादन किया.
सुनीता ने रोड शो के दौरान लोगों से कहा कि साजिश के तहत उनके पति अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया. उन्होंने कहा कि जब हमारी शादी हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि उन्हें लोगों की सेवा करनी है. वह 22 साल से मधुमेह के मरीज हैं और 12 साल से इंसुलिन पर हैं. डॉक्टर उन्हें अनशन पर बैठने से मना करते हैं, बावजूद वो लोगों की सेवा के लिए अनशन पर बैठते हैं. सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि इसलिए आप लोगों से अपील है 25 मई को तानाशाही सरकार के खिलाफ आप सभी सहीराम पहलवान को वोट देंगे.
बता दें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद अब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल चुनावी मैदान में उतर गई हैं. वह लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं. राजधानी में लोकसभा चुनाव आगामी 25 मई को होना है. सुनीता केजरीवाल के रोड शो को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. जगह-जगह दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली और हरियाणा के लिए AAP के स्टार प्रचारकों में भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, देखें पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली सीट पर हमेशा गुर्जर मतदाता का वर्चस्व रहा है. इस लोकसभा क्षेत्र में 54 में से 22 गांव गुर्जरों के हैं. 85 प्रतिशत हिंदू मतदाता हैं. यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों ने सीट पर गुर्जर प्रत्याशी बनाए हैं. जातीय समीकरण को साधने के लिए भाजपा ने रामवीर सिंह बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी ने सहीराम पहलवान को अपना चेहरा बनाया है.