नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि उनके पति को गलत तरीके से फंसाया गया है. सुनीता केजरीवाल ने 3 मिनट 52 सेकंड के संदेश में वही बातें दोहराई जो पहले भी शराब घोटाले को लेकर कई बार आम आदमी पार्टी के नेता और अदालत में केजरीवाल के वकील कह चुके हैं. उन्होंंने कहा कि इस तरह अगर किसी पढ़े-लिखे, साफ-सुथरी छवि वाले को फंसाया जाता है, तो राजनीति में अच्छे लोग आने से पहले सौ दफा सोचेंगे.
सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'आपके बेटे केजरीवाल जी को एक गहरे राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया गया है वह एक सामान्य पढ़े-लिखे देशभक्त और कट्टर ईमानदार व्यक्ति हैं. यदि आज आप उनके साथ खड़े नहीं हुए तो इस देश में पढ़े-लिखे ईमानदार लोग कभी राजनीति में नहीं आएंगे. क्या मोदी जी केजरीवाल जी के साथ ठीक कर रहे हैं.'
'आप' को खत्म करना चाहते हैं मोदी: सुनीता
सुनीता केजरीवाल ने इसके साथ ही पीएम मोदी पर उनकी पार्टी को खत्म करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ईडी-सीबीआई के जरिए झूठे मामले में उनके नेताओं को फंसाकर पार्टी को खत्म करने में लग गए हैं, लेकिन हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि वह बेदाग होकर जरूर बाहर आएंगे.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. वहीं बीते दिनों सीबीआई ने भी शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से पहले ईडी नौ बार उन्हें इस घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन जब केजरीवाल पेश नहीं हुई तब ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद सुनीता केजरीवाल जेल से अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए भेजे गए संदेश को पढ़कर बताने के लिए भी कैमरे के सामने आईं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति: मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 15 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा
वहीं 5 अप्रैल को जब वह मुख्यमंत्री आवास से केजरीवाल के समर्थन में संदेश दे रही थीं, उस दौरान भगत सिंह और अंबेडकर जी की फोटो के बीच में अरविंद केजरीवाल की लगी तस्वीर को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद सुनीता केजरीवाल ने इस तरह वीडियो संदेश देना बंद कर दिया था. अब एक बार फिर सुनीता केजरीवाल ने वीडियो जारी कर केजरीवाल की गिरफ्तारी की गलत बताया है.
यह भी पढ़ें- नए कानूनों पर दिल्ली पुलिस के 'स्टडी मैटेरियल' के मुरीद हुए देशभर के आठ राज्य, जताई ये खास इच्छा