ETV Bharat / state

रांची रैली के बाद सुनीता केजरीवाल के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की सक्रियता के बाद अब राजनीत‍िक गल‍ियारों में चर्चा जोरों पर है क‍ि शायद पार्टी उनको लोकसभा चुनाव लड़वाने की तैयारी में है. सुनीता केजरीवाल दिल्ली के किसी एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 8:39 PM IST

नई द‍िल्‍ली : द‍िल्‍ली शराब घोटाले मामले को लेकर मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल त‍िहाड़ जेल में बंद हैं. मनी लॉन्‍ड्र‍िंग से जुड़े मामले की जांच में जुटी प्रवर्तन न‍िदेशालय की टीम ने सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार क‍िया था. लोकसभा चुनाव के बीच केजरीवाल ग‍िरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी पर हमला बोलती आ रही है. केजरीवाल के जेल जाने के बाद से उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल सक्र‍िय है. उनकी सक्रियता के बाद अब राजनीत‍िक गल‍ियारों में चर्चा जोरों पर है क‍ि शायद AAP उनको लोकसभा चुनाव लड़वाने की तैयारी में है.

आम आदमी पार्टी इस बार कांग्रेस के साथ म‍िलकर चुनावी दंगल में उतरी है. कांग्रेस की अगुवाई वाले व‍िपक्षी दलों के 'इंड‍िया गठबंधन' में आम आदमी पार्टी सहयोगी दल है. सीट शेयर‍िंग फॉर्मूला में AAP ने द‍िल्‍ली की 7 में से 4 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारे हैं. जबक‍ि, कांग्रेस ने 3 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारा है.

आम आदमी पार्टी ने ईस्‍ट द‍िल्‍ली, वेस्‍ट द‍िल्‍ली, साउथ द‍िल्‍ली और नई द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारे हैं. इन सीटों पर आम आदमी पार्टी पूरी ताकत झोंके हुए है. हालांक‍ि, उसकी पार्टी के सीन‍ियर नेता ज‍िनमें अरव‍िंद केजरीवाल, मनीष स‍िसोद‍िया, सत्‍येंद्र जैन जेल में बंद हैं. द‍िल्‍ली से राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह और सरकार में मंत्री गोपाल राय व दूसरे मंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हैं. ऐसे में मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल लीड भूम‍िका में द‍िख रही हैं. उनको लेकर पार्टी के अंदर और बाहर खूब चर्चा भी हो रही है. अरव‍िंद केजरीवाल की गि‍रफ्तारी के बाद 31 मार्च को रामलीला मैदान में हुई 'इंड‍िया गठबंधन' की 'लोकतंत्र बचाओ रैली' में सुनीता केजरीवाल 'फ्रंटलाइन' पर नजर आईं.

रांची की रैली में सुनीता केजरीवाल का संबोधन

'इंड‍िया गठबंधन' की रांची में रव‍िवार को हुई 'उलगुलान न्‍याय महारैली' में सुनीता केजरीवाल, पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर बरसीं. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और द‍िल्‍ली सीएम अरव‍िंद केजरीवाल की ग‍िरफ्तारी के ख‍िलाफ उन्‍होंने रैली में भाषण भी द‍िया था. अब सत्ता के गल‍ियारों में सुनीता को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है. चर्चा है क‍ि सुनीता केजरीवाल द‍िल्‍ली की क‍िसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : सुनीता केजरीवाल ने लगाया आरोप- मेरे पति को जेल में मारने की रची जा रही साजिश

अंदरखाने इस बात को लेकर भी चर्चाएं है क‍ि आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारे हैं. इनमें से क‍िसी सीट पर घोष‍ित प्रत्‍याशी को बदला जा सकता है या फ‍िर कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि वो स्‍वत: ही उनके (सुनीता केजरीवाल) ल‍िए सीट छोड़ने का ऐलान कर दे. वेस्‍ट द‍िल्‍ली से पूर्व सांसद महाबल म‍िश्रा हैं. साउथ द‍िल्‍ली, नई द‍िल्ली और ईस्‍ट द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से पार्टी के व‍िधायक सहीराम पहलवान, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार को पार्टी ने ट‍िकट द‍िया है.

सीटों के राजनीत‍िक समीकरणों की बात करें तो साउथ द‍िल्‍ली पर बीजेपी-आप दोनों ने गुर्जर समुदाय के प्रत्‍याशी को मैदान में उतारा हुआ है. वहीं, नई द‍िल्‍ली लोकसभा सीट के अंतर्गत मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल की नई द‍िल्‍ली व‍िधानसभा भी आती है. ईस्‍ट द‍िल्‍ली ऐसी इकलौती सीट है ज‍िस पर आम आदमी पार्टी ने सामान्‍य होने के बावजूद आरक्ष‍ित कोटे से कुलदीप कुमार को प्रत्‍याशी उतारा है. इनमें से क‍िसी सीट पर आम आदमी पार्टी में सुनीता केजरीवाल को चुनाव लड़ाने की अंदरुनी चर्चा खूब हो रही है. पार्टी में नई द‍िल्‍ली और पूर्वी द‍िल्‍ली लोकसभा सीट पर ज्‍यादा चर्चा है.

द‍िल्‍ली में 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्र‍िया

द‍िल्‍ली में अभी नामांकन प्रक्र‍िया शुरू नहीं हुई है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत द‍िल्‍ली में 25 मई को मतदान होगा. इसके ल‍िए नामांकन प्रक्र‍िया 29 अप्रैल से शुरू होगी, जोक‍ि 6 मई तक जारी रहेगी. सभी सीटों के चुनाव पर‍िणाम एक साथ 4 जून को घोष‍ित क‍िए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : गुजरात में AAP उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी सुनीता केजरीवाल, देखिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट

नई द‍िल्‍ली : द‍िल्‍ली शराब घोटाले मामले को लेकर मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल त‍िहाड़ जेल में बंद हैं. मनी लॉन्‍ड्र‍िंग से जुड़े मामले की जांच में जुटी प्रवर्तन न‍िदेशालय की टीम ने सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार क‍िया था. लोकसभा चुनाव के बीच केजरीवाल ग‍िरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी पर हमला बोलती आ रही है. केजरीवाल के जेल जाने के बाद से उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल सक्र‍िय है. उनकी सक्रियता के बाद अब राजनीत‍िक गल‍ियारों में चर्चा जोरों पर है क‍ि शायद AAP उनको लोकसभा चुनाव लड़वाने की तैयारी में है.

आम आदमी पार्टी इस बार कांग्रेस के साथ म‍िलकर चुनावी दंगल में उतरी है. कांग्रेस की अगुवाई वाले व‍िपक्षी दलों के 'इंड‍िया गठबंधन' में आम आदमी पार्टी सहयोगी दल है. सीट शेयर‍िंग फॉर्मूला में AAP ने द‍िल्‍ली की 7 में से 4 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारे हैं. जबक‍ि, कांग्रेस ने 3 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारा है.

आम आदमी पार्टी ने ईस्‍ट द‍िल्‍ली, वेस्‍ट द‍िल्‍ली, साउथ द‍िल्‍ली और नई द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारे हैं. इन सीटों पर आम आदमी पार्टी पूरी ताकत झोंके हुए है. हालांक‍ि, उसकी पार्टी के सीन‍ियर नेता ज‍िनमें अरव‍िंद केजरीवाल, मनीष स‍िसोद‍िया, सत्‍येंद्र जैन जेल में बंद हैं. द‍िल्‍ली से राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह और सरकार में मंत्री गोपाल राय व दूसरे मंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हैं. ऐसे में मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल लीड भूम‍िका में द‍िख रही हैं. उनको लेकर पार्टी के अंदर और बाहर खूब चर्चा भी हो रही है. अरव‍िंद केजरीवाल की गि‍रफ्तारी के बाद 31 मार्च को रामलीला मैदान में हुई 'इंड‍िया गठबंधन' की 'लोकतंत्र बचाओ रैली' में सुनीता केजरीवाल 'फ्रंटलाइन' पर नजर आईं.

रांची की रैली में सुनीता केजरीवाल का संबोधन

'इंड‍िया गठबंधन' की रांची में रव‍िवार को हुई 'उलगुलान न्‍याय महारैली' में सुनीता केजरीवाल, पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर बरसीं. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और द‍िल्‍ली सीएम अरव‍िंद केजरीवाल की ग‍िरफ्तारी के ख‍िलाफ उन्‍होंने रैली में भाषण भी द‍िया था. अब सत्ता के गल‍ियारों में सुनीता को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है. चर्चा है क‍ि सुनीता केजरीवाल द‍िल्‍ली की क‍िसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : सुनीता केजरीवाल ने लगाया आरोप- मेरे पति को जेल में मारने की रची जा रही साजिश

अंदरखाने इस बात को लेकर भी चर्चाएं है क‍ि आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारे हैं. इनमें से क‍िसी सीट पर घोष‍ित प्रत्‍याशी को बदला जा सकता है या फ‍िर कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि वो स्‍वत: ही उनके (सुनीता केजरीवाल) ल‍िए सीट छोड़ने का ऐलान कर दे. वेस्‍ट द‍िल्‍ली से पूर्व सांसद महाबल म‍िश्रा हैं. साउथ द‍िल्‍ली, नई द‍िल्ली और ईस्‍ट द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से पार्टी के व‍िधायक सहीराम पहलवान, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार को पार्टी ने ट‍िकट द‍िया है.

सीटों के राजनीत‍िक समीकरणों की बात करें तो साउथ द‍िल्‍ली पर बीजेपी-आप दोनों ने गुर्जर समुदाय के प्रत्‍याशी को मैदान में उतारा हुआ है. वहीं, नई द‍िल्‍ली लोकसभा सीट के अंतर्गत मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल की नई द‍िल्‍ली व‍िधानसभा भी आती है. ईस्‍ट द‍िल्‍ली ऐसी इकलौती सीट है ज‍िस पर आम आदमी पार्टी ने सामान्‍य होने के बावजूद आरक्ष‍ित कोटे से कुलदीप कुमार को प्रत्‍याशी उतारा है. इनमें से क‍िसी सीट पर आम आदमी पार्टी में सुनीता केजरीवाल को चुनाव लड़ाने की अंदरुनी चर्चा खूब हो रही है. पार्टी में नई द‍िल्‍ली और पूर्वी द‍िल्‍ली लोकसभा सीट पर ज्‍यादा चर्चा है.

द‍िल्‍ली में 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्र‍िया

द‍िल्‍ली में अभी नामांकन प्रक्र‍िया शुरू नहीं हुई है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत द‍िल्‍ली में 25 मई को मतदान होगा. इसके ल‍िए नामांकन प्रक्र‍िया 29 अप्रैल से शुरू होगी, जोक‍ि 6 मई तक जारी रहेगी. सभी सीटों के चुनाव पर‍िणाम एक साथ 4 जून को घोष‍ित क‍िए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : गुजरात में AAP उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी सुनीता केजरीवाल, देखिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Last Updated : Apr 22, 2024, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.