चंडीगढ़: हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार को रोहतक के महम में आयोजित AAP की रैली में पहुंचीं. यहां सुनीता केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि जनता अपने बेटे यानी अरविंद केजरीवाल को जीत दिलाएगी. साथ ही महम विधानसभा से संभावित उम्मीदवार विकास नेहरा की सराहना की.
#WATCH | Rohtak, Haryana | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal says, " in haryana, 10 years of the bjp govt has been completed. i want to ask you, did your children's future brighten in these years or there any reform occur in the education… pic.twitter.com/4kRr4TQ6WN
— ANI (@ANI) September 7, 2024
बीजेपी पर सुनीता का निशाना: इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी सरकार दस साल से हरियाणा में है. लेकिन न बच्चों की शिक्षा में सुधार किया न सरकारी स्कूल सही ढंग से बनाए गए. प्रदेश के अस्पताल भी सही स्थिति में नजर नहीं आते, तो यहां अच्छा इलाज भी कैसे होता. न यहां पर दवाइयां मुफ्त मिलती है. न 24 घंटे बिजली मुफ्त मिलती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में ये सभी विकास हुए हैं. जिसका लोगों को फायदा मिल रहा है. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और दोनों जगह पर बच्चों का भविष्य अच्छा है. साथ ही लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं भी मिल रही है.
प्रदेश में AAP की सरकार बनने का किया दावा: साथ ही सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं. अरविंद केजरीवाल के इन्हीं कामों की वजह से हरियाणा का नाम रोशन हो रहा है. अरविंद का जन्म तो सिवानी गांव में हुआ, लेकिन पढ़ाई और परवरिश हिसार से हुई है. कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि 20 साल बाद यह लड़का दिल्ली का सीएम भी बन जाएगा. उन्होंने काम किए हैं, जनता से किए वादों को पूरा किया है. इसलिए जनता ने उनको चुना है. इस चुनाव में भी जनता उनका समर्थन करेगी और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.