रायपुर: हर ग्रह अपने एक निर्धारित समय में अलग-अलग राशियों में प्रवेश करते हैं. इसका राशियों पर भी प्रभाव देखने को मिलता है. 13 फरवरी 2024 को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं.सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश होने से विभिन्न राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ेगा.
सूर्य 13 फरवरी को दोपहर 3:45 बजे मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि पर सूर्य 14 मार्च दोपहर 12:36 तक गोचर करेंगे. उसके बाद सूर्य मीन राशि में चले जाएंगे. सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश होने पर विभिन्न राशियों पर इसका कैसा असर दिखेगा. आइये जानते हैं, ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से.
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का संचार 11वें स्थान पर होगा. मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश होना काफी फायदेमंद रहेगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए सत्ता अधिकार और काम के नजरिए से अच्छा रहने वाला है. रुके हुए सारे काम वृषभ राशि वालों के होंगे.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के सूर्य भाग्य स्थान पर होने से इनका मनोबल काफी अच्छा होगा. मनोबल अच्छा होने के कारण नए काम या फिर पुराने रुके हुए काम होंगे.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का गोचर अच्छा नहीं रहेगा. इस राशि वाले जातकों को सिर दर्द स्किन संबंधी परेशानी या आंखों में परेशानी की संभावना बन सकती है. कर्क राशि वाले जातक को सावधान रहने की जरूरत है. नियमित रूप से आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें तो फायदा होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातक को अच्छे दोस्त मिलने के साथ ही लाइफ पार्टनर मिलेंगे. इसके साथ ही अच्छा एसोसिएट मिलेगा और उनके लिए समय अच्छा रहने वाला है.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का गोचर अच्छा रहने वाला है. अपने दायित्वों को पूरा करेंगे. ईएमआई रेगुलर होने से आपकी टेंशन कम हो जाएगी. सिर दर्द होने के कारण नींद की थोड़ी परेशानी हो सकती है. सूर्य के मंत्रों का जाप करें. चीनी और गुड़ का दान करें तो फायदा मिलेगा.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए काम को लेकर एकाग्रता बढ़ेगी. अच्छी सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ने के साथ ही सोशल एक्टिविटीज में आपके मन लगेंगे. इसके साथ ही परिवार में भी अच्छा होगा.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे. इस राशि वाले कुछ जातक जिन्हें नौकरी नहीं मिली है, उन्हें नौकरी मिलेगी. लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए संपत्तिक विवाद, सिर दर्द से मन परेशान हो सकता है. इस राशि वालों को आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना बेहतर होगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के अच्छे दोस्त बनेंगे. अच्छे दोस्तों के साथ कुछ अच्छा काम भी बनेगा. कुंभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का कुंभ में गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए सिर दर्द, नींद और आंखों की परेशानी आ सकती है. सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. गुड़ चीनी का दान करें तो फायदा होगा.