नई दिल्ली : दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के सहयोग से समर वेकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा. 15 मई से इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थी बुकिंग कर सकेंगे. 22 मई को बायोडायवर्सिटी डे से 5 जून वर्ल्ड एनवायरमेंट डे तक समर वेकेशन प्रोग्राम चलेगा.
समर वेकेशन प्रोग्राम में ओरिएंटेशन, आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी, फोटोग्राफी ऑफ जू एनिमल्स, हेरिटेज वॉक, मोमेंट्स इंसाइड नेशनल जूलॉजिकल पार्क एंड ओल्ड फोर्ट विजिट, स्लोगन राइटिंग ऑन डिजरटिफिकेशन, डेजर्ट एनिमल एंड प्लांट्स समेत अन्य गतिविधियां होंगी. नेशनल जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने कहा कि नेशनल म्यूजियम का नेचुरल हिस्ट्री के साथ समर वेकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. स्लॉट ए जूनियर में 30 विद्यार्थी होंगे, जो कक्षा 6 से 8 तक के होंगे. वहीं, सीनियर स्लॉट में 30 विद्यार्थी 9वीं से 12वीं कक्षा के होंगे. दिल्ली और एनसीआर के स्कूल के विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढें : दिल्ली जू में भीषण गर्मी के मद्देनजर जानवरों का रखा जा रहा विशेष ख्याल, जानिए क्या-क्या किए जा रहे उपाय ?
इस तरह कर सकते हैं आवेदन: दोनों स्लॉट में कुल 60 विद्यार्थियों को प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाएगा. 15 मई से https://forms.gle/AjQkBxrQRodxA1bS9 लिंक पर अपनी डिटेल्स भरकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं हैं. स्लॉट ए के लिए 20 मई तक और स्लॉट बी के लिए शाम 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
22 और 29 मई से शुरू होगा प्रोग्रामः अधिकारियों के मुताबिक, स्लॉट ए के लिए 22 से 28 मई तक सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक प्रोग्राम चलेगा. रोजाना अलग - अलग कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. 29 मई से 4 जून तक स्लॉट बी के लिए प्रोग्राम चलेगा. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर समर वेकेशन प्रोग्राम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढें : दिल्ली जू में बढ़ाई जाएगी जानवरों व पक्षियों की संख्या, इंफ्रास्ट्रक्चर में होगा बदलाव