ETV Bharat / state

सुलतानपुर सीट Voting Updates; भाजपा सांसद मेनका गांधी और सपा के राम भुआल में कांटे की टक्कर - Maneka Gandhi Vs Ram Bhual

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 8:38 AM IST

सुलतानपुर सीट पर कड़ी सुरक्षा में मतदान कराया जा रहा है. कुल 1991 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 18,34,355 मतदाता मतदान करेंगे. सुलतानपुर सीट के लिए सपा-भाजपा और बसपा समेत कुल 9 प्रत्याशी लड़ाई लड़ रहे हैं. जिनके भाग्य का फैसला आज यहां के मतदाता करेंगे.

Etv Bharat
भाजपा सांसद मेनका गांधी और सपा के राम भुआल में कांटे की टक्कर (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

सुलतानपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में सुलतानपुर में मतदान शुरू हो गया है. यहां पर भाजपा ने अपनी सांसद मेनका गांधी को मैदान में उतारा है. सुलतानपुर में मेनका गांधी को सीधी टक्कर इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी राम भुआल से मिल रही है. जबकि बसपा ने उदय राज वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

सुलतानपुर सीट पर कड़ी सुरक्षा में मतदान कराया जा रहा है. कुल 1991 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 18,34,355 मतदाता मतदान करेंगे. सुलतानपुर सीट के लिए सपा-भाजपा और बसपा समेत कुल 9 प्रत्याशी लड़ाई लड़ रहे हैं. जिनके भाग्य का फैसला आज यहां के मतदाता करेंगे.

बूथों पर इस बार गर्मी से बचाव के लिए हर छाया का इंतजान किया गया है. इसी के साथ हर बूथ पर मटके में पानी भी रखा गया है. हर बूथ पर ORS का घोल और हीट स्ट्रोक से संबंधित दवाइयां भी रखी गई हैं. लोकसभा क्षेत्र में 18 मॉडल बूथ तैयार किए गए हैं.

डीएम कृतिका ज्योत्सना ने प्रेस को बताया कि सुलतानपुर में लोकसभा चुनाव 2024 में 18 लाख 34 हजार 3 सौ 55 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 54 हजार 3 सौ 58 पुरुष मतदाता, 8 लाख 79 हजार 9 सौ 32 महिला मतदाता व थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या कुल 65 है. जिले की पांचों विधानसभा में इस बार युवा मतदाताओं की संख्या (18 से 19 वर्ष के बीच) 23 हजार 6 सौ 99 व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या कुल 20 हजार 9 सौ 53 है.

ये भी पढ़ेंः यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 वोटिंग LIVE; मतदान केंद्रों पर लगी कतारें, मेनका गांधी, निरहुआ, जगदंबिका पाल पर निगाहें

ये भी पढ़ेंः जौनपुर में बाहुबली धनंजय की 'कृपा' से बाजी मारेंगे 'शंकर' या इंडी गठबंधन का चलेगा दांव

सुलतानपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में सुलतानपुर में मतदान शुरू हो गया है. यहां पर भाजपा ने अपनी सांसद मेनका गांधी को मैदान में उतारा है. सुलतानपुर में मेनका गांधी को सीधी टक्कर इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी राम भुआल से मिल रही है. जबकि बसपा ने उदय राज वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

सुलतानपुर सीट पर कड़ी सुरक्षा में मतदान कराया जा रहा है. कुल 1991 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 18,34,355 मतदाता मतदान करेंगे. सुलतानपुर सीट के लिए सपा-भाजपा और बसपा समेत कुल 9 प्रत्याशी लड़ाई लड़ रहे हैं. जिनके भाग्य का फैसला आज यहां के मतदाता करेंगे.

बूथों पर इस बार गर्मी से बचाव के लिए हर छाया का इंतजान किया गया है. इसी के साथ हर बूथ पर मटके में पानी भी रखा गया है. हर बूथ पर ORS का घोल और हीट स्ट्रोक से संबंधित दवाइयां भी रखी गई हैं. लोकसभा क्षेत्र में 18 मॉडल बूथ तैयार किए गए हैं.

डीएम कृतिका ज्योत्सना ने प्रेस को बताया कि सुलतानपुर में लोकसभा चुनाव 2024 में 18 लाख 34 हजार 3 सौ 55 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 54 हजार 3 सौ 58 पुरुष मतदाता, 8 लाख 79 हजार 9 सौ 32 महिला मतदाता व थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या कुल 65 है. जिले की पांचों विधानसभा में इस बार युवा मतदाताओं की संख्या (18 से 19 वर्ष के बीच) 23 हजार 6 सौ 99 व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या कुल 20 हजार 9 सौ 53 है.

ये भी पढ़ेंः यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 वोटिंग LIVE; मतदान केंद्रों पर लगी कतारें, मेनका गांधी, निरहुआ, जगदंबिका पाल पर निगाहें

ये भी पढ़ेंः जौनपुर में बाहुबली धनंजय की 'कृपा' से बाजी मारेंगे 'शंकर' या इंडी गठबंधन का चलेगा दांव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.